• होम
  • टैबलेट
  • ख़बरें
  • 5100mAh बैटरी, 6GB रैम, 5MP रियर कैमरा, MediaTek Helio G80 चिप के साथ Honor Pad X8 टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत

5100mAh बैटरी, 6GB रैम, 5MP रियर कैमरा, MediaTek Helio G80 चिप के साथ Honor Pad X8 टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत

कंपनी ने टैबलेट के साथ Honor X40 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। इसमें 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 1.07 बिलियन कलर्स मिलते हैं।

5100mAh बैटरी, 6GB रैम, 5MP रियर कैमरा, MediaTek Helio G80 चिप के साथ Honor Pad X8 टैबलेट लॉन्च, जानें कीमत

Honor Pad X8 की कीमत 1,199 चाइनीज युआन (लगभग 13,700 रुपये) से शुरू है।

ख़ास बातें
  • टैब में 10.1 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है
  • डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 1,920 x 1,200 पिक्सल है
  • साउंड के लिए इसमें स्टीरियो स्पीकर्स हैं
विज्ञापन
Honor की ओर से Honor Pad X8 टैबलेट लॉन्च किया गया है। इसके साथ में Honor X40 सीरीज स्मार्टफोन भी कंपनी ने लॉन्च किया है। टैबलेट में 10.1 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। यह ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर के साथ आता है। टैब में एंड्रॉयड 10 आधारित मैजिक यूआई 4.0 दिया गया है। डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए इसमें 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल जाता है। कंपनी के इस लेटेस्ट टैबलेट में 5,100mAh की बैटरी दी गई है और इसे दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।
 

Honor Pad X8 की कीमत

Honor Pad X8 का 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 1,199 चाइनीज युआन (लगभग 13,700 रुपये) में आता है जबकि इसके 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 चाइनीज युआन (लगभग 14,300 रुपये) है। टैबलेट को डॉन ब्लू और मिंट कलर में पेश किया गया है। इसकी सेल चीन में 22 सितंबर से शुरू होगी।
 

Honor Pad X8 के स्पेसिफिकेशंस

जैसा कि पहले बताया गया है, टैब में 10.1 इंच का फुल-एचडी आईपीएस डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1,920 x 1,200 पिक्सल है और पिक्सल डेंसिटी 224ppi है। यह ऑक्टाकोर मीडियाटेक हेलियो जी80 प्रोसेसर के साथ आता है। टैब में एंड्रॉयड 10 आधारित मैजिक यूआई 4.0 दिया गया है। टैबलेट दो स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसमें 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट शामिल हैं।

Honor Pad X8 में रियर साइड में 5 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए टैबलेट में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट है, और साथ ही साउंड के लिए स्टीरियो स्पीकर्स हैं। टैब के डाइमेंशन 240.2×159×7.55mm और वजन 460 ग्राम है। 

कंपनी ने टैबलेट के साथ Honor X40 स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। इसमें 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 1.07 बिलियन कलर्स मिलते हैं। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 चिप है जिसे एड्रेनो 619 GPU, 12GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेअर किया गया है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. इंश्योरेंस से जुड़े स्कैम को रोकने के लिए TRAI ने लागू किया नया रूल
  2. Poco M8 सीरीज में हो सकती है नए डिजाइन वाली कैमरा यूनिट 
  3. कॉल मिस हुई? Truecaller का नया Voicemail फीचर करेगा काम आसान
  4. Hollywood में बड़ा उलटफेर, 50 साल बाद टूटेगी परंपरा! Oscars अब TV पर नहीं बल्कि...
  5. Apple के फोल्डेबल iPhone का हो सकता है iPad Mini जैसा डिजाइन
  6. BoAt की नई Valour Ring 1 स्मार्ट अंगूठी ट्रैक करेगी फिटनेस और हेल्थ, फुल चार्ज में चलेगी 15 दिन! जानें कीमत
  7. OnePlus 15s जल्द होगा भारत में लॉन्च, BIS पर हुई लिस्टिंग
  8. Xiaomi का नया 10000mAh Power Bank फोन के साथ लैपटॉप को भी करता है चार्ज, इस कीमत में हुआ लॉन्च
  9. Infinix ने 8 मेगापिक्सल कैमरा, 8000mAh बैटरी के साथ Xpad Edge टैबलेट किया लॉन्च, जानें सबकुछ
  10. CES 2026: Samsung पेश करेगी नए AI पावर्ड स्मार्ट होम अप्लायंसेज, इवेंट से पहले दिखाई झलक
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »