टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) को पूरी दुनिया में लोग जानते हैं और उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं। जब से मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर को खरीदा है, उनकी पहचान और बढ़ गई है। अपने ट्वीट से चर्चाएं बटोरने वाले मस्क एक बार फिर खबरों में हैं। कहा जा रहा है कि बंगलूरू में पुरुषों के एक ग्रुप ने एलन मस्क के लिए एक ‘पूजा' का आयोजन किया। इसका वीडियो भी सामने आया है। यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिस पर लोग रिएक्शंस दे रहे हैं। आखिर क्यों हुई बंगलूरू में मस्क की ‘पूजा', आइए जानते हैं।
हमारी सहयोगी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में एलन मस्क की ‘पूजा' करने वाले लोग सेव इंडियन फैमिली फेडरेशन (एसआईएफएफ) से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने बेंगलूरू के फ्रीडम पार्क में टेस्ला के सीईओ के लिए विशेष 'पूजा' आयोजित की।
वीडियो शेयर करते हुए ट्विटर यूजर Sriman NarSingh ने लिखा, ‘ट्विटर खरीदने और पुरुषों को उनके उत्पीड़न के खिलाफ विचार व्यक्त करने की इजाजत देने के लिए SIFF मेंबर बंगलूरू में गुरु @elonmusk की पूजा कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अगरबत्ती से एलन मस्क की आरती उतार रहा है। वहां कई और लोग बैठे हुए हैं, जिनकी आवाज बैकग्राउंड में सुनाई देती है। वीडियो में ‘बाबा एलन मस्क की जय' के नारे भी लगाए जा रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक इस ‘पूजा' का आयोजन इसलिए किया गया क्योंकि एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदा और पुरुषों को उनके उत्पीड़न के खिलाफ अपने विचार व्यक्त करने की अनुमति दी। लोग एलन मस्क को 'वोकाशुरा का विध्वंसक' कह रहे हैं। इस टर्म को उन लोगों के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो हर चीज पर प्रश्न करते हैं।
इस वीडियो को कई हजार व्यूज मिले हैं। लोग वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- मां कसम ऐसा चलता रहा, तो एक दिन में भी देव बन जाऊंगा। एक यूजर ने लिखा- मस्क अभी जिंदा हैं, उन्हें श्रद्धांजलि क्यों दे रहे हैं। कई और यूजर भी वीडियो पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने वीडियो एलन मस्क को भी टैग किया है, ताकि वो भी इस पर अपना रिएक्शन दें।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें