Twitter पर अब कंटेंटे क्रिएटर विज्ञापन के जरिए पैसा कमा सकते हैं। ट्विटर के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ट्वीट के जरिए इसकी शुरुआत करने की जानकारी दी। कहा गया है कि कंटेंट क्रिएटर्स को उनके ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में दिखने वाले विज्ञापनों के लिए पैसा दिया जाएगा। शुरुआत में इसके लिए कंपनी ने 50 लाख डॉलर की राशि की घोषणा की है। तो इसके लिए क्या शर्तें होंगी, और कौन से क्रिएटर इसके लिए योग्य होंगे, इसके बारे में जानकारी आपको बता देते हैं।
जो लोग
सोशल मीडिया पर कंटेंट डालकर पैसा कमाना चाहते हैं, उनके लिए ट्विटर की ओर से बड़ी खुशखबरी है। कंपनी अब क्रिएटर्स को विज्ञापन दिखाने के बदले पैसा देने की शुरुआत करने जा रही है।
Elon Musk ने
Twitter पर इसकी घोषणा कर दी है। इस नए फीचर के बारे में घोषणा करते हुए एलन मस्क ने कहा, 'आने वाले कुछ हफ्तों में ट्विटर यूजर्स के रिप्लाई में आने वाले विज्ञापन के बदले क्रिएटर्स को पैसे देने की शुरुआत होगी। पहले राउंड का पेमेंट 5 मिलियन डॉलर का है।'
यहां पर ध्यान दें कि मस्क ने घोषणा के साथ शर्त भी रख दी है कि वही क्रिएटर इसके लिए योग्य होगा जो एक वैरिफाइड यूजर होगा। विज्ञापन सिर्फ वैरिफाइड यूजर्स को दिए जाएंगे। और इतना ही नहीं, ये एड क्रिएटर को फॉलो करने वाले सिर्फ वैरिफाइड यूजर्स को ही दिखेंगे। यानि कि हर कोई यूजर एड नहीं देख पाएगा। इसके लिए फॉलोअर का भी वैरिफाइड होना जरूरी है। यानि कि ये प्रोग्राम सिर्फ उनके लिए फायदा लेकर आएगा जो ब्लू टिक वाले क्रिएटर होंगे और उनके फॉलोअर भी ब्लू टिक वाले होंगे।
Elon Musk ने Twitter को अक्टूबर 2022 में अपने अधीन कर लिया था। उसके बाद से इसमें कई बदलाव किए जा चुके हैं। जिसमें ब्लू टिक की मेंबरशिप भी शामिल है। इसके अलावा Twitter ने हाल ही में एक नए फीचर को भी जोड़ दिया है जिसमें ट्वीट को पोस्ट करने के बाद एडिट भी किया जा सकता है। यह फीचर भी केवल ब्लू टिक यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसमें यूजर 30 मिनट तक ट्वीट को एडिट कर सकता है।