ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट होने के बाद वो अस्तपताल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस बीच उनका एक वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शिखर धवन और ऋषभ पंत की बातचीत दिखाई गई है। दरअसल यह वीडियो शिखर धवन के एक इंटरव्यू का है। यह वीडियो इसलिए वायरल हो रहा है क्योंकि शिखर धवन इसमें ऋषभ पंत को गाड़ी चलाने से संबंधित सलाह देते नजर आ रहे हैं। चूंकि ऋषभ पंत हाल ही में एक बेहद गंभीर सड़क हादसे के शिकार हुए हैं इसलिए उनके फैंस इस वीडियो को लगातार शेयर कर रहे हैं। वीडियो पर यूजर्स लगातार अपनी राय भी दे रहे हैं जो ड्राइविंग से ही संबंधित है।
कार एक्सीडेंट में घायल होने के बाद ऋषभ पंत अब देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती हैं। उनके घुटने, कलाई और पीठ में चोटें लगने की खबर है। जाहिर है अभी उनके पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लग सकता है। लेकिन इस बीच उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें शिखर धवन और ऋषभ पंत की बातचीत दिखाई गई है। शिखर धवन इसमें ऋषभ पंत को सलाह देते हुए कह रहे हैं कि गाड़ी आराम से चलानी चाहिए। यह वीडियो ऐसे समय में वायरल हो रहा है जब ऋषभ कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। आप भी देखें वीडियो-
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शिखर धवन और ऋषभ पंत आपस में मस्ती मजाक करते हुए दिख रहे हैं। उसके बाद ऋषभ पंत शिखर धवन से उनको एक सलाह देने के लिए कहते हैं। ऋषभ कहते हैं, 'कोई एक एडवाइस जो आप मुझे देना चाहते हैं?' इस पर शिखर धवन कहते हैं, 'गाड़ी आराम से चलाया कर।' इस पर ऋषभ पंत हंसने लगते हैं और साथ में शिखर धवन भी हंस पड़ते हैं। लेकिन बाद में ऋषभ कहते हैं, 'ठीक है, मैं आपकी सलाह मानता हूं और गाड़ी आराम से चलाया करूंगा।' यह वीडियो बताता है कि ऋषभ शायद पहले से ही तेज स्पीड में गाड़ी चलाने के शौकीन रहे होंगे, इसीलिए शिखर धवन ने उनको सीधे ही यह सलाह दे डाली।
वीडियो पर यूजर्स के भी खूब सारे कमेंट्स मिल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि अगर ऋषभ पंत शिखर धवन की सलाह को गंभीरता से लेते तो शायद आज ये हादसा न होता। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि अच्छे दोस्तों की सलाह को मान लेना चाहिए क्योंकि कई बार उनके माध्यम से भगवान ही बोल रहे होते हैं। ऐसे और भी बहुत सारे कमेंट्स इस वीडियो पर फैंस कर रहे हैं। इस वीडियो को अब सीधे ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट से जोड़कर देखा जा रहा है जिससे यह तेजी से वायरल हो रहा है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।