ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोर्सी कंपनी से कोई वेतन नहीं लेते और न ही कंपनी में उनकी कोई हिस्सेदारी है। लेकिन पिछले साल से जब से वह कंपनी में आए हैं, उनके निजी और आवासीय सुरक्षा पर कंपनी ने कुल 68,506 डॉलर खर्च किए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट से शनिवार को यह जानकारी सामने आई है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की
रिपोर्ट के मुताबिक, उनसे पहले इस पद पर रहे डिक कोस्टोलो पर कंपनी कुल 91,795 डॉलर खर्च करती थी, जिसमें 7,162 डॉलर का मासिक वेतन, कार सेवा और सुरक्षा लागत शामिल था।
इस माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट के अनुसार, इसके 30 करोड़ से ज्यादा सक्रिय यूजर हैं, जो फेसबुक के 1.5 अरब यूजर की तुलना में कम हैं।
ट्विटर ने इस साल की चौथी तिमाही में 30.5 करोड़ सक्रिय यूजर होने की जानकारी दी थी, जबकि तीसरी तिमाही में यह संख्या 30.7 करोड़ थी।
टेक क्रंच ने जानकारी दी है कि ट्विटर के यूजर की संख्या लगभग सपाट रहने के कारण इसके शेयरों में 13 फीसदी की गिरावट देखी गई। फिलहाल ट्विटर के एक शेयर की कीमत 13.75 डॉलर है।
कंपनी ने अपनी कमाई के बारे में एक बयान में कहा, "हमने मासिक सक्रिय यूजर की संख्या में गिरावट देखी है, लेकिन जनवरी महीने में फिर से यह संख्या तीसरी तिमाही के स्तर पर वापस आ गई है। हमें विश्वास है कि आनेवाले समय में यूजर की संख्या में इजाफा होगा।"