सोशल मीडिया क्षेत्र की दिग्गज कंपनी फेसबुक एक नए पोस्ट का परीक्षण कर रही है, जो स्टेटस अपडेट को केवल न्यूज़ फीड में दि खाएगा और किसी यूज़र के टाइमलाइन पर नहीं दिखाएगा। मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है।
प्रौद्योगिकी वेबसाइट द वर्ज की रिपोर्ट में बताया गया है कि यह विकल्प 'टाइमलाइन से छुपाने' के चेकवॉक्स में होगा जो पोस्ट करने के बटन के बगल में होगा।
जब यूज़र इस चेक बाक्स पर क्लिक करेंगे तो उनका स्टेटस अपडेट उनकी टाइमलाइन को छोड़कर सीधे न्यूज फीड में अपडेट होगा। फिलहाल यह न्यूज़ फीड पोस्टिंग फीचर केवल फेसबुक वेबसाइट पर उपलब्ध होगा, मोबाइल पर नहीं।
यह नया फ़ीचर तब उपलब्ध होगा जब यूज़र अपने न्यूज फीड का कोई पोस्ट साझा करेंगे तो उन्हें उसे अपने टाइमलाइन, अपने दोस्तों के टाइमलाइन या फिर किसी समूह या किसी कार्यक्रम के टाइमलाइन पर साझा करने का विकल्प मिलेगा।
इसके अलावा यूज़र अपने टाइमलाइन से छिपाकर केवल न्यूज फीड जो पोस्ट प्रकाशित करेंगे, वह सर्च में दिखाई देगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।