फेसबुक पर दोस्तों को जन्मदिन की शुभकामनाएं देना फेसबुक यूजर के लिए रोजमर्रा की जिंदगी का एक हिस्सा है। दोस्त की वॉल पोस्ट पर "एचबीडी" और "हैप्पी बर्थडे" लिखना जैसे रोबोटिक तरीका बन गया है। अब फेसबुक ने आपके दोस्तों और परिवार को नए अंदाज़ में जन्मदिन की मुबारकबाद देने के इरादे से वीडियो मैसेज की शुरुआत की है।
सोशल नेटवर्किंग नेटवर्क ने 'बर्थडे वीडियो कैम' नाम से एक नया फीचर लॉन्च किया है। इस वीडियो के जरिये आप अपने दोस्तों को 'हैप्पी बर्थडे' बोलकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दे पाएंगे। फिलहाल इस फीचर को आईओएस एप्लिकेशन पर लॉन्च किया गया है और जल्द ही इसके दूसरे प्लेटफॉर्म पर भी शुरू होने की संभावना है।
15 सेकंड के अपने 'बर्थडे वीडियो कैम' नए फीचर के साथ फेसबुक लोगों को टेक्स्ट की जगह वीडियो के जरिये बातचीत करने के लिए उत्साहित करना चाहता है। इस फीचर से आप अपने उस फेसबुक दोस्त की वॉल पर 'बर्थडे वीडियो कैम' लिखा देख पाएंगे जिसका जन्मदिन है. इसके साथ ही आपको 'रिकॉर्ड ए बर्थडे वीडियो' लिखा मैसेज भी मिलेगा।
टेकक्रंच ने आईफोन के लिए शुरू हुए इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट
साझा किया है। ना केवल आप वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे बल्कि अपने दोस्त की वॉल पर वीडियो साझा करने से पहले आप फ्रेम से लेकर कई दूसरे इफेक्ट भी डाल पाएंगे। फेसबुक ने हाल ही में पुष्टि की थी कि फिलहाल उसके पूरी दुनिया में लगभग
1.6 बिलियन यूजर हैं। फेसबुक पिछले काफी समय से अपने प्लेटफॉर्म पर वीडियो को बढ़ावा दे रहा है।
पिछले साल भी कंपनी ने की फीचर लॉन्च किये थे जिनसे फेसबुक का अपने वीडियो व्यू बढ़ाने का लक्ष्य था। कंपनी ने पिछले साल ही एप्लिकेशन के साथ-साथ वेबसािट पर वीडियो के लिए
ऑटो प्लेइंग की शुरुआत भी की थी।