Instagram भारत समेत दुनियाभर में पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्स में से है। फोन हाथ में उठाने पर एक स्मार्टफोन यूजर एक बार इंस्टाग्राम ऐप खोलकर फीड जरूर देखता होगा। लेकिन ऑफिस में ऐसा करना एक कर्मचारी के लिए समस्या बन गया। कंपनी ने एक कर्मचारी को औपचारिक रूप से चेतावनी जारी कर दी कि उसे ऑफिस के समय में इंस्टाग्राम इस्तेमाल करते हुए देखा गया है, और वह ऐसा दोबारा न करे, इसलिए चेतावनी दी जा रही है।
ऑफिस के समय में
इंस्टाग्राम इस्तेमाल करने को लेकर कंपनी द्वारा चेतावनी जारी करना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। MSN की
रिपोर्ट के अनुसार, सुमित मिश्रा नामक यूजर ने
LinkedIn पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उसने अपनी महिला मित्र ऋषिका का नाम लिखा था। ऋषिका को अपनी कंपनी के HR डिपार्टमेंट से मेल आया कि वह ऑफिस के समय में इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया इस्तेमाल करती है और ऑफिस के समय में गैर जरूरी वेबसाइट्स भी विजिट करती है। सुमित की इस पोस्ट पर 400 से ज्यादा लाइक आए और अन्य यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई।
कंपनी ने ईमेल में लिखा था कि कर्मचारी ऑफिस के समय में Instagram,
Netflix, Naukri.com, और Ajio.com जैसे प्लेटफॉर्म विजिट करती है। इससे पहले कर्मचारी को ऑफिस के समय में बाबिल खान के इंटरव्यू देखने के लिए भी चेतावनी जारी की जा चुकी थी। ईमेल में इस कर्मचारी समेत एक अन्य कर्मचारी का नाम लिखकर कंपनी ने चेतावनी दी कि वे ऑफिस में से कॉफी के पाउच, चीनी के पाउच, मैगी, कांटा चम्मच और डिस्पोजल प्लेट्स भी ऑफिस पेंटरी से अपने पर्सनल इस्तेमाल के लिए ले जाती हैं। कंपनी ने कहा कि ऑफिस के इन प्रोडक्ट्स को चुराना सख्त रूप से प्रतिबंधित है।
कंपनी ने चेतावनी को सख्त बताते हुए कहा कि कर्मचारी को पहले भी साधारण चेतावनी जारी की जा चुकी है। इस पोस्ट पर बहुत से यूजर्स के मिक्स कमेंट आए। लेकिन अधिकतर कमेंट्स कंपनी के सपोर्ट में दिखे। यूजर्स ने कहा कि कंपनी से चीजें चुराना सही नहीं है। कुछ यूजर्स ने लिखा कि कंपनी ने साफतौर पर अपनी बात कह दी, जो कि सही है। कुछ यूजर्स ने कहा कि कंपनी काम के लिए वेतन देती है, गैर जरूरी एक्टिविटी करने के लिए नहीं। आपका इस संबंध में क्या कहना है, अपने कमेंट्स में आप भी अपनी राय रख सकते हैं।