• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • यूक्रेनी डॉक्‍टरों की दिलेरी! सैनिक के सीने में घुसा जिंदा ग्रेनेड बाहर निकाला, देखें तस्‍वीर

यूक्रेनी डॉक्‍टरों की दिलेरी! सैनिक के सीने में घुसा जिंदा ग्रेनेड बाहर निकाला, देखें तस्‍वीर

Live Grenade Surgery : डॉक्टरों ने ग्रेनेड को हटाने के लिए एक ऑपरेशन किया। अगर वह सैनिक की शरीर में ही फट जाता तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्‍या हो सकता था।

यूक्रेनी डॉक्‍टरों की दिलेरी! सैनिक के सीने में घुसा जिंदा ग्रेनेड बाहर निकाला, देखें तस्‍वीर

Live Grenade Surgery : मरीज के सीने से जो ग्रेनेड हटाया गया वह लगभग 1.6 इंच लंबा था। इस तरह के ग्रेनेड लक्ष्य से 400 मीटर दूर से ग्रेनेड लॉन्‍चर के जरिए दागे जा सकते हैं।

ख़ास बातें
  • यूक्रेन के आर्मी डॉक्‍टरों ने किया खतरनाक ऑपरेशन
  • सैनिक के सीने में घुसा ग्रेनेड बाहर निकाला
  • बेहद सतर्कता के साथ ऑपरेशन को अंजाम दिया गया
विज्ञापन
रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine War) की जंग को अगले महीने यानी फरवरी में एक साल पूरा हो जाएगा। यह युद्ध यूक्रेन के लिए बड़ी त्रासदी लेकर आया है। हजारों लोगों को जान गंवानी पड़ी है, तो लाखों लोग बेघर हुए हैं। बावजूद इसके यूक्रेन की सेना और आम नागरिक, रूसी सैन‍िकों का डटकर मुकाबला कर रहे हैं। हाल में यूक्रेन के मिलिट्री डॉक्‍टरों ने अपनी जान जोखिम में डालते हुए एक दुर्लभ और खतरनाक ऑपरेशन को पूरा किया। बताया जा रहा है कि डॉक्‍टरों ने एक सैनिक के सीने से जिंदा ग्रेनेड (unexploded grenade) को बाहर निकाला। 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 9 जनवरी को यूक्रेन की उप रक्षा मंत्री, हैना मालियार ने फेसबुक पर एक एक्स-रे इमेज पोस्ट की। इस इमेज में यूक्रेन के एक सैनिक के सीने के अंदर जिंदा ग्रेनेड दिखाया गया था। लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, डॉक्टरों ने उस ग्रेनेड को हटाने के लिए एक ऑपरेशन किया। अगर वह सैनिक की शरीर में ही फट जाता तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि क्‍या हो सकता था। 
uovfiaoo

यूक्रेन उप रक्षा मंत्री ने बताया कि सशस्त्र बलों के सबसे अनुभवी सर्जनों में से एक एंड्री वर्बा (Andrii Verba) ने सर्जरी को सफल बनाया। चिकित्सा कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए काफी सेफ्टी के साथ सर्जरी की गई। सर्जरी में दो लड़ाकू इंजीनियरों ने भी मदद की। 

मरीज के सीने से जो ग्रेनेड हटाया गया वह लगभग 1.6 इंच लंबा था। इस तरह के ग्रेनेड लक्ष्य से 400 मीटर दूर से ग्रेनेड लॉन्‍चर के जरिए दागे जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि सर्जरी के दौरान डॉक्‍टरों ने इलेक्ट्रोकोएग्यूलेशन (electrocoagulation) का इस्‍तेमाल नहीं किया। यह रक्तस्राव को कंट्रोल करने का एक नॉर्मल तरीका है, जिसमें इलेक्ट्रिक कंरट का इस्‍तेमाल होता है। डॉक्‍टरों को डर था कि इलेक्ट्रिक करंट यूज करने पर ग्रेनेड फट सकता है। 

जिस मरीज के सीने से ग्रेनेड निकाला गया, उसकी उम्र करीब 28 साल है और वह अब ठीक हो रहा है। कहा जा रहा है कि यूक्रेनी डॉक्‍टरों ने इस तरह की सर्जरी को आज से पहले कभी एक्‍सपीरियंस नहीं किया। हालांकि दुनिया में इस तरह की सर्जरी पहले भी हुई हैं। रिपोर्ट के अनुसार, सेकंड वर्ल्‍ड वॉर के दौरान करीब 36 मरीजों के शरीर से विस्‍फोटक निकाले गए थे। सर्जरी के दौरान 4 मरीजों की मौत हो गई थी। 32 ऑपरेशन सफल हुए थे। 

साल 2006 में अफगानिस्‍तान में अमेरिकी डॉक्‍टरों ने एक मरीज के पेट से ग्रेनेड निकाला था। 2014 में अफगानिस्‍तान में ही एक गर्भवती महिला के सिर से विस्‍फोटक निकाला गया था। रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया है कि यूक्रेनी मरीज के सीने में ग्रेनेड आया कहां से। 
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. boAt SmartRing Active Plus लॉन्च, हेल्थ और फिटनेस दोनों का रखेगी ख्याल
  2. Fairphone 6 के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक, यूजर्स खुद बदल पाएंगे डिस्प्ले, कैमरा जैसे पार्ट!
  3. 50MP कैमरा, 6400mAh बैटरी वाले iQOO फोन पर बंपर डिस्काउंट, चेक करें पूरी डील
  4. ये हैं 30 हजार में आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन, Motorola Edge 60 से लेकर Phone 3a और Realme P3 Ultra 5G शामिल
  5. CBI का सायबर क्राइम के खिलाफ बड़ा अभियान, जब्त की 3 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसीज
  6. MG Motor की ZS EV पर 4 लाख रुपये से अधिक के डिस्काउंट का ऑफर
  7. धरती के लिए कभी खतरा बने एस्ट्रॉइड की चंद्रमा से टकराने की आशंका
  8. BSNL के इस प्लान में 365 दिनों तक रिचार्ज की छुट्टी, पूरे साल अनलिमिटेड कॉलिंग और 600GB डेटा
  9. Lava Storm Lite 5G vs Samsung Galaxy A06 5G vs Moto G45 5G: जानें 10 हजार में कौन रहेगा बेस्ट
  10. Covid-19 के बढ़ते मामले, घर में ये 5 मेडिकल गैजेट रखने बेहद जरूरी!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »