SpaceX ने अपना Falcon 9 रॉकेट 12वीं बार सफलतापूर्वक लॉन्च कर किया और फिर यह वापस धरती पर लौट आया, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। फाल्कन 9 को फ्लोरिडा के केप कैनावरल स्पेस फोर्स स्टेशन से 19 मार्च 12:24am (ET) और भारतीय समयानुसार सुबह 9:54 पर धरती के निचले ऑर्बिट में लॉन्च किया गया था। रॉकेट स्पेसएक्स की स्टारलिंक इंटरनेट के 53 सैटेलाइट लेकर गया था। यह फाल्कन 9 फर्स्ट स्टेज की 12वीं उड़ान थी। इसने स्पेसएक्स रॉकेट के पुनर्प्रयोग के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
एक ट्वीट के माध्यम से SpaceX ने धरती के निचले ऑर्बिट में 53 सैटेलाइट छोड़े जाने की पुष्टि की।
एक अन्य ट्वीट में कंपनी ने कहा कि यह पहली बार है जब फाल्कन 9 फर्स्ट स्टेज को 12 वीं बार लॉन्च करने के बाद लैंड किया गया है।
SpaceX ने रॉकेट लॉन्च को अपनी वेबसाइट पर भी कन्फर्म किया। आप लॉन्च वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
स्पेसएक्स के प्रतिनिधियों ने मिशन के बारे में बताते हुए कहा कि Falcon 9 पुनर्प्रयोग (reusable) किया जाने वाला, टू-स्टेज रॉकेट है। यह लोगों और दूसरे पे-लोड को धरती के निचले ऑर्बिट और उसके पार ले जाने में सक्षम है। यह दुनिया का सबसे पहला री-यूजेबल ऑर्बिटल रॉकेट है। इसकी मदद से हम अपने स्पेस मिशनों की लागत को बहुत कम करने में कामयाब हो सके हैं।
लॉन्च के बाद फाल्कन 9 फर्स्ट स्टेज धरती पर स्टेज सेप्रेशन के बाद वापस लौटते हुए अटलांटिक महासागर में जस्ट रीड द इंस्ट्रक्शन्स (Just Read the Instructions (JRTI) नामक ड्रोनशिप पर उतर गया।
स्पेस एक्स की स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस दुनियाभर में इंटरनेट कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाती है। इसमें यूक्रेन भी शामिल है जो कई दिनों से रूस का लगातार हमला झेल रहा है, और देश का कम्युनिकेशन इंफ्रास्ट्रक्चर बुरी तरह तहस-नहस हो चुका है।