• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • हमारा काल बन सकता है AI! एक्‍सपर्ट ने कहा 50% संभावना है कि यह मानवता को मिटा देगा

हमारा काल बन सकता है AI! एक्‍सपर्ट ने कहा- 50% संभावना है कि यह मानवता को मिटा देगा

एक्‍सपर्ट ने कहा कि अगर इंसान खुद से ज्‍यादा स्‍मार्ट मशीनों का यूं ही इस्‍तेमाल करता रहा और मशीनों के हाथों समाज पर कंट्रोल खत्‍म हो गया, तो चीजें खराब हो सकती हैं।

हमारा काल बन सकता है AI! एक्‍सपर्ट ने कहा- 50% संभावना है कि यह मानवता को मिटा देगा

Photo Credit: सांकेतिक तस्‍वीर

एआई का इस्‍तेमाल हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले वक्‍त में दुनियाभर के देश रक्षा क्षेत्र में इसका इस्‍तेमाल और बढ़ाएंगे।

ख़ास बातें
  • AI एक्‍सपर्ट मैक्स टेगमार्क की भविष्‍यवाणी
  • एआई को लेकर करते रहे हैं आगाह
  • मशीनों को कंट्रोल करने की कही बात
विज्ञापन
आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस (AI)। आजकल इसी की तो बात होती है हर तरफ! दुनियाभर के एक्‍सपर्ट और साइंटिस्‍ट एआई को ऐसे फ्यूचर के रूप में देख रहे हैं, जो इंसानों का काम आसान बनाएगा। लेकिन एक एक्‍सपर्ट की मानें तो एआई, इंसानी सभ्‍यता के लिए बड़ा खतरा बन सकता है। एक्‍सपर्ट का मानना है इस बात की 50 फीसदी संभावना है कि यह मानवता को मिटा देगा। मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्‍नॉलजी के भौतिक विज्ञानी और AI एक्‍सपर्ट मैक्स टेगमार्क (Max Tegmark) ने यह चिंताजनक भविष्यवाणी की है।

स्‍वीडन के नेशनल ब्रॉडकास्‍टर SVT को दिए एक इंटरव्‍यू में मैक्स टेगमार्क ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि धरती पर मौजूद प्रजातियों में से आधी को इंसानों ने पहले ही खत्‍म कर दिया है क्‍योंकि हम उनसे ज्‍यादा होशियार थे। टेगमार्क ने कहा कि अगर इंसान खुद से ज्‍यादा स्‍मार्ट मशीनों का यूं ही इस्‍तेमाल करता रहा और मशीनों के हाथों समाज पर कंट्रोल खत्‍म हो गया, तो चीजें खराब हो सकती हैं। 

उन्‍होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से दुनिया महामारी और परमाणु युद्ध के जोखिमों को कम करने के लिए काम कर रही है, उसी तरह से एआई से विलुप्‍त होने के जोखिम को कम करना भी प्राथमिकता होनी चाहिए। गौरतलब है कि एआई का इस्‍तेमाल हर क्षेत्र में बढ़ रहा है। माना जा रहा है कि आने वाले वक्‍त में दुनियाभर के देश रक्षा क्षेत्र में इसका इस्‍तेमाल और बढ़ाएंगे। यह ऑटोमैटिक हथियार और रोबोट के रूप में सामने आ सकता है। 

पिछले साल एक सीनियर अमेरिकी सैन्य एक्‍सपर्ट ने चेताया था कि AI-कंट्रोल्‍ड हथियारों वाले ड्रोन बहुत जल्‍द अपने टार्गेट पर हमला करने में सक्षम होंगे। यह इतने तेज और एडवांस होंगे कि इंसान उनसे लड़ नहीं पाएगा। अक्टूबर 2018 में चीनी रक्षा फर्म ‘नोरिन्को' के एक सीनियर एग्‍जीक्‍यूटिव ज़ेंग यी ने कहा था कि ‘भविष्य के युद्ध के मैदानों में इंसान नहीं लड़ेंगे' और युद्ध में घातक ऑटोनॉमस हथियारों का इस्‍तेमाल किया जाएगा। 

एक्‍सपर्ट इसके घातक परिणामों को लेकर चिंत‍ित हैं। उनका कहना है कि यह मानव जाति की ‘पृथ्वी पर अंतिम शताब्दी' हो सकती है। प्रोफेसर टेगमार्क ने 2018 में भी चेतावनी दी थी कि इंसान एक दिन उसके द्वारा बनाई गई बुद्धिमान मशीनों का ही गुलाम बन सकता है। उनका कहना है कि शायद इंसान इतनी ताकत को संभालने के लिए खुद स्मार्ट नहीं हैं। 

टेगमार्क अकेले नहीं हैं, जो ऐसे खतरे से आगाह करते हैं। टेस्‍ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्‍स एलन मस्‍क (Elon Musk) भी एआई पर अपना नजर‍िया पेश करते रहे हैं। इसी साल मार्च में मस्‍क ने एआई को विकसित करने की 'खतरनाक दौड़' को रोकने का आह्वान किया था। उन्‍होंने अंदेशा जताया था कि यह 'समाज और मानवता के लिए गहरा जोखिम' है, जिसके 'विनाशकारी' प्रभाव हो सकते हैं।
 

Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2026 पेज पर देखें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. क्रिप्टोकरेंसीज के जरिए जम्मू और कश्मीर में आतंकवादियों को हो रही फंडिंग! सिक्योरिटी एजेंसियों की चेतावनी
  2. Amazon की सेल में Apple, OnePlus, Samsung और कई ब्रांड्स के टैबलेट्स पर बड़ा डिस्काउंट
  3. 5,500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 8 Pro Air, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशंस
  4. Realme Neo 8 में मिलेगी 8,000mAh की बैटरी, कल होगा लॉन्च
  5. Amazon की सेल में Acer, Lenovo और कई ब्रांड्स के मिड-रेंज लैपटॉप्स पर 20,000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट 
  6. OTT देखना हुआ और सस्ता! JioHotstar के नए प्लान्स लॉन्च, Rs 79 से शुरू सब्सक्रिप्शन
  7. iQOO 15 Ultra में मिल सकता है 50 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा, गेमिंग के लिए होंगे अलग फीचर्स 
  8. Infinix NOTE Edge हुआ लॉन्च: स्लिम बॉडी में फिट है 6500mAh की बड़ी बैटरी और JBL-ट्यून्ड स्पीकर्स, जानें कीमत
  9. 3 चट्टानों की होगी पृथ्वी से टक्कर? एस्टरॉयड को लेकर नासा अलर्ट
  10. Redmi Turbo 5 Max में मिलेगी 9,000mAh की बैटरी, इस महीने होगा लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2026. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »