• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • नैनीताल के रिसर्च इंस्टीट्यूट ने खोजा ब्रह्मांड का सबसे भयंकर विस्फोट! 1 मिनट तक निकली 100 सूर्य के बराबर ऊर्जा!

नैनीताल के रिसर्च इंस्टीट्यूट ने खोजा ब्रह्मांड का सबसे भयंकर विस्फोट! 1 मिनट तक निकली 100 सूर्य के बराबर ऊर्जा!

गोल्ड और प्लेटिनम जैसी धातुएं तारों में होने वाले विस्फोटों से ही बनती हैं।

नैनीताल के रिसर्च इंस्टीट्यूट ने खोजा ब्रह्मांड का सबसे भयंकर विस्फोट! 1 मिनट तक निकली 100 सूर्य के बराबर ऊर्जा!

Photo Credit: NASA

वैज्ञानिकों ने न्यूट्रॉन स्टार की टक्कर से होने वाले विस्फोट के बारे में पता लगाया है।

ख़ास बातें
  • 1 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर हुए एक बड़े ब्रह्मांडीय विस्फोट की खोज
  • न्यूट्रॉन स्टार की टक्कर से होने वाले विस्फोट का लगा पता
  • सोने और प्लेटिनम के बनने की प्रक्रिया को समझना होगा अब आसान
विज्ञापन
ब्रह्मांड अनंत है और इसमें रोज ऐसी अनगिनत घटनाएं होती हैं जिन सभी के बारे में पता लगाना संभव नहीं है। लेकिन भारत के वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड की एक महत्वपूर्ण घटना के बारे में खोज की है जिसकी मदद से आने वाले समय में ब्रह्मांड के कई रहस्यों से पर्दा उठ सकता है। नैनीताल में आर्यभट्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एनवॉयरमेंटल साइंसेज (ARIES) के वैज्ञानिकों ने रोम के साइंटिस्ट्स के साथ मिलकर 1 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर हुए एक बड़े ब्रह्मांडीय विस्फोट के बारे में खोज की है। 

वैज्ञानिकों ने न्यूट्रॉन स्टार की टक्कर से होने वाले विस्फोट के बारे में पता लगाया है। यह गामा किरणों द्वारा हुआ विस्फोट है जिसे गामा रे बर्स्ट या GRB भी कहते हैं। जैसा कि पहले बताया गया है, यह 1 अरब प्रकाश वर्ष दूर स्थित है, यानि कि आकाशगंगा के दूसरे छोर पर हुआ विस्फोट है। इसे एरीज की डाट दूरबीन से खोजा गया है। खोज नेचर डॉट कॉम में भी प्रकाशित हुई है। वैज्ञानिक कह रहे हैं कि इस विस्फोट के बारे में अध्य्यन करने से गामा रे विस्फोट को समझने में काफी मदद मिलेगी। संस्थान में खोजी टीम को लीड कर रहे डॉक्टर शशिभूषण पांडेय के अनुसार, यह यूनिवर्स की सबसे हैरान कर देने वाली घटना है। इस घटना को एक खास नाम GRB 211211A दिया गया है। वैज्ञानिकों ने इसे 3.6 मीटर की ऑप्टिकल दूरबीन डॉट से खोजा है, साथ ही हब्बल टेलीस्कोप से भी इस पर निगरानी की जा रही है। 
3u9actcg

एरीज की 3.6 डॉट दूरबीन
Photo Credit: ARIES

डॉक्टर शशिभूषण पांडेय का कहना है कि यूनिवर्स में ऐसी भयंकर विस्फोटों वाली घटनाएं घटती ही रहती हैं, लेकिन इनका पता नहीं चल पाता है। अभी भी ऐसी बहुत सी विस्फोटक घटनाएँ हैं जो हमारी जानकारी में हैं ही नहीं, और शायद कभी आ भी न पाएं, क्योंकि ब्रह्मांड अनंत है। गामा रे विस्फोट ब्रह्मांड में होने वाली इस तरह की घटनाओं में से ही एक घटना है जिसमें बड़े तारों का आपस में टकराव होता है और ये दो से एक बन जाते हैं। जब इस तरह दो तारे आपस में टकराते हैं तो इस विस्फोट में से जबरदस्त ऊर्जा बाहर फूटती है और बहुत तेज प्रकाश निकलता है। वैज्ञानिकों का कहना है इस तरह के विस्फोटों में से जो ऊर्जा निकलती है वह उस ऊर्जा से भी ज्यादा होती है जो हमारे सौरमंडल का सबसे बड़ा तारा सूरज अपने पूरे जीवनकाल में पैदा कर सकेगा। यानि कि सैकडों सूरज मिलकर जितनी ऊर्जा एक मिनट में बना सकते हैं, उतनी ही ऊर्जा इससे निकली है। 
दो न्यूट्रॉन तारों के बीच में हुआ ये विस्फोट लगभग 1 मिनट तक चला। आमतौर पर इस तरह के विस्फोट कुछ ही सेकंड के होते हैं लेकिन यह बहुत बड़ा विस्फोट था। गोल्ड और प्लेटिनम जैसी धातुएं तारों में होने वाले विस्फोटों से ही बनती हैं। अब इन मेटल्स के बनने की प्रक्रिया को समझना और अधिक आसान हो जाएगा। इस खोज में संस्थान के रिसर्च स्टूडेंट राहुल गुप्ता, अमर आर्यन, अमित कुमार व डा. कुंतल मिश्रा शामिल थे। रोम यूनिवर्सिटी के डॉक्टर एलोनोरा ट्रॉजा भी टीम को लीड कर रहे थे। एरीज की 3.6 डॉट दूरबीन की क्षमता काफी अधिक बताई जा रही है जो कि ब्रह्मांड के बड़े रहस्यों को खोज सकती है। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy S25 Edge Launch: 13 मई को लॉन्च हो रहा है 200MP कैमरा वाला 'Slim' सैमसंग स्मार्टफोन!
  2. Xiaomi ने 43, 55 इंच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए स्मार्ट TV, गजब हैं फीचर्स
  3. Airtel यूजर्स की मौज! विदेश में खुलकर करें कॉलिंग, डेटा का इस्तेमाल, Rs 2,999 से नए रोमिंग प्लान लॉन्च
  4. Samsung ने भारत में लॉन्च की 2025 की नई TV लाइनअप, फ्री मिलेगा Rs 90 हजार का साउंडबार!
  5. Oppo Reno 14, Reno 14 Pro के डिजाइन, स्टोरेज का हुआ खुलासा, 15 मई को देगा दस्तक
  6. itel ने लॉन्च की नई स्मार्टवॉच Alpha 2 Pro, पानी में भी करेगी काम!
  7. LiveCaller: iPhone यूजर्स के लिए लॉन्च हुआ Truecaller का फ्री ऑल्टरनेटिव, यहां से करें डाउनलोड
  8. OnePlus Ace 6 सीरीज में मिलेगी 7800mAh बैटरी, Snapdragon 8 Elite 2 चिप! लॉन्च से पहले खुलासा
  9. Kodak Luma 500: हथेली के साइज का प्रोजेक्टर 150-इंच साइज में दिखाएगा मूवी! इस कीमत में हुआ लॉन्च
  10. iQOO Neo 10 Pro+ धांसू डिजाइन के साथ आया नजर, 7000mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »