इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती की सतह से 400 किलोमीटर ऊपर अतंरिक्ष में पृथ्वी के चक्कर लगा रहा है। यहां पर गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण अंतरिक्ष यात्री हवा में तैरते रहते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि इतने लम्बे समय तक बिना किसी मनोरंजन के साधन के ये लोग स्पेस स्टेशन में कैसे अपना वक्त गुजारते होंगे? नासा ने स्पेस स्टेशन के अंदर अंतरिक्ष यात्रियों की मस्ती का एक वीडियो जारी किया है जिसमें ये हवा में झूलते हुए जैसे एम्यूजमेंट पार्क में राइड ले रहे हैं!
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को हाल ही में इसकी कक्षा से कुछ किलोमीटर ऊपर धकेलना था ताकि यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कारण वापस नीचे की ओर न गिरने लगे। ऐसा समय-समय पर किया जाता रहता है। इसे ऑर्बिट राइज करना या रीबूस्ट करना कहते हैं जिसमें स्पेस स्टेशन मौजूदा स्थिति से थोड़ा से ऊपर चला जाता है।
space.com के अनुसार, स्पेस स्टेशन की कक्षा में होने वाले इस बदलाव के लिए इसके सभी इंजन चालू किए गए ताकि इसको कुछ किलोमीटर ऊपर धकेल सकें। इसी दौरान स्पेस स्टेशन में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को मस्ती सूझी और वे ऊपर से नीचे इसमें झूलने लगे जैसे एम्यूजमेंट पार्क में राइड ले रहे हों।
स्पेस स्टेशन को 27 जनवरी को ऊपर धकेला गया। इसके लिए इसके इंजन 13 मिनट तक चालू किए गए। नासा ने एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी भी है। इसी दौरान स्पेस यात्रियों ने स्पेस स्टेशन में एक कैमरा रिकॉर्डिंग पर लगा दिया। फिर इन्होंने जो मस्ती की, वह देखने लायक थी। इन्होंने अपने पैरों को सिकोड़ लिया और शरीर को एक बॉल की तरह बना लिया जो ऊपर से नीचे झूल सके। जब इंजन चालू हुए तो इन्होंने स्पेस स्टेशन में एक इंटरनल फोर्स पैदा किया। इससे अंतरिक्ष यात्री ऊपर से नीचे, और नीचे से ऊपर राइड लेने लगे।
वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरिक्ष यात्री बॉल की तरह स्पेस स्टेशन में डोल रहे हैं। हालांकि स्पेस स्टेशन को इस दौरान सिर्फ ऊपर की ओर शिफ्ट ही नहीं किया गया, बल्कि Northrop Grumman, Cygnus की ओर से एक कमर्शिअल व्हीकल को स्पेस स्टेशन एडजस्टमेंट के लिए टेस्ट भी किया गया। रूस और
नासा मिलकर इस तरह के कई व्हीकल स्पेस स्टेशन पर उपलब्ध रखते हैं ताकि ये इमरजेंसी के समय पर काम आ सकें।