• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • 400 किलोमीटर ऊपर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अंतरिक्ष यात्रियों की मस्ती का वीडियो आया सामने!

400 किलोमीटर ऊपर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अंतरिक्ष यात्रियों की मस्ती का वीडियो आया सामने!

स्पेस स्टेशन को 27 जनवरी को ऊपर धकेला गया।

400 किलोमीटर ऊपर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में अंतरिक्ष यात्रियों की मस्ती का वीडियो आया सामने!

Photo Credit: Space.com

स्पेस स्टेशन को 27 जनवरी को ऊपर धकेला गया।

ख़ास बातें
  • स्पेस स्टेशन को 27 जनवरी को ऊपर धकेला गया।
  • इसके लिए इसके इंजन 13 मिनट तक चालू किए गए।
  • अंतरिक्ष यात्री ऊपर से नीचे, और नीचे से ऊपर राइड लेने लगे।
विज्ञापन
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन धरती की सतह से 400 किलोमीटर ऊपर अतंरिक्ष में पृथ्वी के चक्कर लगा रहा है। यहां पर गुरुत्वाकर्षण न होने के कारण अंतरिक्ष यात्री हवा में तैरते रहते हैं। लेकिन क्या आपने सोचा है कि इतने लम्बे समय तक बिना किसी मनोरंजन के साधन के ये लोग स्पेस स्टेशन में कैसे अपना वक्त गुजारते होंगे? नासा ने स्पेस स्टेशन के अंदर अंतरिक्ष यात्रियों की मस्ती का एक वीडियो जारी किया है जिसमें ये हवा में झूलते हुए जैसे एम्यूजमेंट पार्क में राइड ले रहे हैं!

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को हाल ही में इसकी कक्षा से कुछ किलोमीटर ऊपर धकेलना था ताकि यह पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के कारण वापस नीचे की ओर न गिरने लगे। ऐसा समय-समय पर किया जाता रहता है। इसे ऑर्बिट राइज करना या रीबूस्ट करना कहते हैं जिसमें स्पेस स्टेशन मौजूदा स्थिति से थोड़ा से ऊपर चला जाता है। space.com के अनुसार, स्पेस स्टेशन की कक्षा में होने वाले इस बदलाव के लिए इसके सभी इंजन चालू किए गए ताकि इसको कुछ किलोमीटर ऊपर धकेल सकें। इसी दौरान स्पेस स्टेशन में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को मस्ती सूझी और वे ऊपर से नीचे इसमें झूलने लगे जैसे एम्यूजमेंट पार्क में राइड ले रहे हों। 

स्पेस स्टेशन को 27 जनवरी को ऊपर धकेला गया। इसके लिए इसके इंजन 13 मिनट तक चालू किए गए। नासा ने एक ब्लॉग पोस्ट में इसकी जानकारी भी है। इसी दौरान स्पेस यात्रियों ने स्पेस स्टेशन में एक कैमरा रिकॉर्डिंग पर लगा दिया। फिर इन्होंने जो मस्ती की, वह देखने लायक थी। इन्होंने अपने पैरों को सिकोड़ लिया और शरीर को एक बॉल की तरह बना लिया जो ऊपर से नीचे झूल सके। जब इंजन चालू हुए तो इन्होंने स्पेस स्टेशन में एक इंटरनल फोर्स पैदा किया। इससे अंतरिक्ष यात्री ऊपर से नीचे, और नीचे से ऊपर राइड लेने लगे। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतरिक्ष यात्री बॉल की तरह स्पेस स्टेशन में डोल रहे हैं। हालांकि स्पेस स्टेशन को इस दौरान सिर्फ ऊपर की ओर शिफ्ट ही नहीं किया गया, बल्कि Northrop Grumman, Cygnus की ओर से एक कमर्शिअल व्हीकल को स्पेस स्टेशन एडजस्टमेंट के लिए टेस्ट भी किया गया। रूस और नासा मिलकर इस तरह के कई व्हीकल स्पेस स्टेशन पर उपलब्ध रखते हैं ताकि ये इमरजेंसी के समय पर काम आ सकें। 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

हेमन्त कुमार

हेमन्त कुमार Gadgets 360 में सीनियर सब-एडिटर हैं और विभिन्न प्रकार के ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iPhone 17 सीरीज में बदल जाएगा फोन का डिजाइन! तस्वीरें लीक
  2. MicroStrategy ने बढ़ाई बिटकॉइन की होल्डिंग, 1 अरब डॉलर से ज्यादा का किया इनवेस्टमेंट 
  3. महाकुंभ में परिवहन के लिए इस्तेमाल होंगे ओला इलेक्ट्रिक के 1,000 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स
  4. बेहद पतला होने के बाद भी Oppo Find N5 फोल्डेबल फोन में मिलेगा वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट, कंपनी ने शेयर किया वीडियो
  5. Infinix Smart 9 HD भारत में 28 जनवरी को होगा लॉन्च! डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स भी हुए लीक
  6. अपकमिंग OnePlus स्मार्टफोन्स में मिलेगा बिल्कुल नया डिजाइन, मटेरियल और बनाने का तरीका भी बदला जाएगा!
  7. Apple Watch के इस फीचर ने बचाई शख्स की जान, भयानक हादसे के बाद पूल में पलटी थी कार!
  8. Apple के अफोर्डेबल स्मार्टफोन SE 4 में हो सकता है डायनैमिक आइलैंड, 8 GB का RAM
  9. सैटेलाइट स्पेक्ट्रम पॉलिसी से कंज्यूमर्स को ब्रॉडबैंड इंटरनेट के लिए मिलेंगे ज्यादा ऑप्शन 
  10. Xiaomi WinPlay: Windows गेम्स अब Xiaomi टैबलेट पर, बिना इंटरनेट के भी मिलेगी शानदार परफॉर्मेंस!
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »