SpaceX अपने Starship की 6ठवीं टेस्ट फ्लाइट को लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर चुकी है। कंपनी 19 नवंबर को Starship को एक बार फिर स्पेस में भेजेगी। यह रॉकेट 30 मिनट की विंडो में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी 3.30 am (IST) पर इसे शुरू करेगी। कंपनी का दावा है कि इस फ्लाइट माध्यम से वह अभूतपूर्व एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश करेगी। लेकिन रोचक बात यह सामने आई कि स्पेस एक्स ने अपने स्टारशिप पर केले का फोटो लगा रखा है जो इस वक्त इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। आइए जानते हैं क्या वजह है कि कंपनी ने एक केले का मीम अपने स्पेस क्राफ्ट पर लगाया है।
19 नवंबर को
SpaceX एक बार फिर से अपने Starship को अंतरिक्ष की सैर पर भेजेगी। लेकिन रॉकेट केले के साथ जा रहा है! जी हां, कंपनी ने स्पेसक्राफ्ट पर केले का फोटो लगाया है। रोचक बात यह है कि यहां एक केला दिखाया गया है, जिसने अपने हाथ में भी एक छोटा केला पकड़ा हुआ है। यह स्टिकर असल में इंटरनेट पर प्रसिद्ध मीम "बनाना फॉर स्केल" (banana for scale) का कॉमिक रेफरेंस है। इसका इस्तेमाल किसी दूसरी वस्तु के आकार को केले से तुलना करके दिखाने के लिए किया जाता है।
मीम इस विचार पर आधारित है कि जब किसी परिस्थिति में मापने के लिए कोई उपकरण मौजूद न हो तो केला उस वक्त उचित स्केल का काम कर सकता है क्योंकि यह दुनिया में हर जगह पहचाना जाता है और स्टैंडर्ड साइज की वस्तु है। Starship के संदर्भ में कंपनी इस मीम के माध्यम से संदेश देना चाहती है कि रॉकेट की अपर स्टेज में Starship है। जबकि फर्स्ट स्टेज में बहुत बड़ा बूस्टर लगा है जिसे Super Heavy कहा गया है। इन दोनों चीजों को मिलाकर यह रॉकेट 400 फीट ऊंचा हो जाता है। यानि रॉकेट के दोनों हिस्सों के साइज की तुलना के लिए कंपनी ने इस तरह का मीम इस्तेमाल किया है।
Starship की छठवीं उड़ान बहुत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। कंपनी जब 19 नवंबर को इसे लॉन्च करेगी तो यह दिन बहुत महत्वपूर्ण होगा। इस उड़ान के जरिए स्पेसएक्स नए एक्सपेरिमेंट्स को अंजाम देगी। इसलिए इस उड़ान पर सबकी नजरें होंगीं। Starship कंपनी के लिए बहुत महत्व रखता है। एलन मस्क की स्पेस कंपनी इसे लगातार बेहतर बनाने में लगी है ताकि यह कंपनी के स्पेस मिशनों में लगने वाली लागत को ज्यादा से कम कर सके।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।