रॉकेट पर केला! एलन मस्क की SpaceX के Starship पर दिखा यह कैसा मीम ... जानें
SpaceX अपने Starship की 6ठवीं टेस्ट फ्लाइट को 19 नवंबर को स्पेस में भेजेगी। स्पेस एक्स ने अपने स्टारशिप पर केले का फोटो लगा रखा है जो इस वक्त इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल रॉकेट की अपर स्टेज में Starship है। जबकि फर्स्ट स्टेज में बहुत बड़ा बूस्टर लगा है। दोनों को मिलाकर यह 400 फीट ऊंचा है। साइज की तुलना के लिए केले का स्टीकर लगाया गया है।