एलन मस्क की स्पेस कंपनी ‘स्पेसएक्स' (SpaceX) इस वीकेंड एक नया रिकॉर्ड बनाने को तैयार है। कंपनी 3 दिन में 3 लॉन्च पैड्स से 3 रॉकेट लॉन्च करने की हैट्रिक बनाने वाली है। इसकी उल्टी गिनती अब शुरू हो गई है। लॉन्चिंग आज यानी शुक्रवार से ही शुरू हो जाएगी। सबसे पहले फ्लोरिडा स्थित नासा (Nasa) के कैनेडी स्पेस सेंटर से 53 स्टारलिंक इंटरनेट सैटेलाइट्स को ऑर्बिट में स्थापित किया जाएगा। इसके बाद शनिवार को कैलिफोर्निया के वैंडेनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से जर्मन सेना के लिए एक रडार सैटेलाइट को लॉन्च किया जाएगा। तीसरा मिशन फ्लोरिडा से ही है, जहां केप कैनावेरल स्पेस फोर्स स्टेशन से एक कमर्शल कम्युनिकेशन सैटेलाइट को लॉन्च किया जाएगा।
मिशन सफल होता है, तो यह स्पेसएक्स की बैक टु बैक 3 उड़ानों को दर्शाएगा। हालांकि कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच 3 मिशन लॉन्च किए थे, लेकिन वह बैक टु बैक नहीं थे। कंपनी ताजा लॉन्च के जरिए नया रिकॉर्ड बनाने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।
शुक्रवार का मिशन फाल्कन 9 रॉकेट के जरिए पूरा करने की तैयारी है। इसे स्टारलिंक 4-19 कहा गया है। शुक्रवार को जब यह रॉकेट उड़ान भरेगा, तो यह फाल्कन 9 की 13वीं उड़ान होगी। स्थानीय समय के मुताबिक दोपहर 12:08 बजे लिफ्टऑफ होना है।
रिपोर्टों के अनुसार, एलन मस्क ने जब फाल्कन 9 रॉकेट के लेटेस्ट ब्लॉक 5 वर्जन को पेश किया था, तब उन्होंने कहा था कि इसे 10 उड़ानों को ले जा सकने के लिए डिजाइन किया गया है। पर एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अब फाल्कन-9 रॉकेटों को उनके रिटायरमेंट से पहले कम से कम 15 बार उड़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। स्पेसएक्स के पास अभी 21 फाल्कन रॉकेट हैं।
शुक्रवार का लॉन्च सफल होने के बाद स्पेसएक्स की नजर शनिवार के लॉन्च पर रहेगी। इसके तहत जर्मन सेना के लिए सिंथेटिक एपर्चर रडार रिमोट सेंसिंग सैटेलाइट SARah 1 को लॉन्च किया जाना है। इसे एयरबस ने तैयार किया है। यह लिफ्टऑफ शनिवार को लोकल समय के मुताबिक सुबह 10 बजे निर्धारित है। तीसरे लॉन्च के तहत ग्लोबलस्टार FM15 कम्युनिकेशन सैटेलाइट को अंतरिक्ष में भेजा जाना है। इसे 19 जून को दोपहर 12:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। तीनों ही लॉन्च का लाइव टेलिकास्ट करने की तैयारी भी की गई है।