सैटेलाइट इंटरनेट को पूरी दुनिया में उपलब्ध कराने के लिए एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) एक के बाद एक सैटेलाइट लॉन्च कर रही है। कंपनी ने 49 और स्टारलिंक (Starlink) सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं। इस तरह अबतक 2 हजार से ज्यादा स्टारलिंक उपग्रहों को सफलतापूर्वक लॉन्च किया जा चुका है। ताजा लॉन्च ‘फाल्कन 9' रॉकेट के जरिए 19 जनवरी को अमेरिका के फ्लोरिडा में कैनेडी स्पेस सेंटर से हुआ। लॉन्च के लगभग 9 मिनट बाद रॉकेट का पहला स्टेज पृथ्वी पर वापस आ गया।
SpaceX द्वारा चलाए जा रहे Starlink प्रोजेक्ट के तहत सैकड़ों छोटे उपग्रहों के जरिए दुनिया भर में लो-लेटेंसी ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस देने की तैयारी है। कुछ इलाकों में यह सर्विस शुरू भी हो गई है। इस प्रोजेक्ट के तहत उन इलाकों तक इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुंचाने का सपना है, जो पूरी तरह से जमीनी ब्रॉडबैंड सर्विस से दूर हैं। हालिया लॉन्च के बाद एलन मस्क ने फाल्कन 9 रॉकेट की एक शानदार तस्वीर ट्वीट की। उसके बैकग्राउंड में चंद्रमा उगता हुआ नजर आ रहा है। गौरतलब है कि एलन मस्क की नजर नासा (Nasa) के मून मिशन पर भी है, जिसके तहत 30 साल बाद इनसान को दोबारा चांद पर उतारने की तैयारी है। अपने ट्वीट में एलन मस्क ने लिखा, जल्द ही चंद्रमा पर वापसी।
इस बीच, SpaceX ने इस लॉन्च से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात को आकाश में एक विशाल बादल के ऊपर से रॉकेट उड़ान भरना शुरू करता है।
एक और वीडियो में दिखाया गया कि कैसे रॉकेट से अलग होकर और ‘SpaceX ड्रोन शिप' पर लैंड करने के बाद पहले स्टेज का बूस्टर पृथ्वी पर लौट आया। पहले स्टेज के बूस्टर का इस्तेमाल SpaceX बार-बार एक रीयूज मशीन की तरह कर रही है। इसे पृथ्वी पर वापस लौटाया जाता है। ऐसा करने से कंपनी का पैसा बचता है और लॉन्च की लागत भी कम हो जाती है।
अगर आप स्टारलिंक मिशन का लॉन्च नहीं देख पाए, तो निराश होने की जरूरत नहीं है। SpaceX ने लगभग दो घंटे का वीडियो शेयर किया है।
आने वाले हफ्तों और महीनों में और Starlink सैटेलाइट लॉन्च होने की उम्मीद है। याद रहे कि US फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन ने SpaceX को 12,000 मिनी-सैटेलाइट लॉन्च करने की अनुमति दी है।