दुनियाभर में फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) का खुमार छाया हुआ है। कतर में आयोजित हो रहा फुटबॉल वर्ल्ड कप अपनी शुरुआत से ही सुर्खियों में है। इस महीने की 18 तारीख को होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल (Fifa World Cup Final Match Date) से पहले एक खास उपलब्धि दर्ज की गई है। वर्ल्ड कप की ऑफिशियल मैच बॉलों को आउटर स्पेस यानी अंतरिक्ष में पहुंचाया गया। इसके लिए कतर एयरवेज ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ पार्टनरशिप की थी। फुटबॉल गेदों को फाल्कन-9 रॉकेट के फर्स्ट स्टेज में पैक करके पृथ्वी से 123 किलोमीटर ऊपर पहुंचाया गया।
रिपोर्ट्स के अनुसार, आउटर स्पेस का सफर कर ये बॉल्स बूस्टर के साथ स्पेसएक्स ड्रोनशिप में उतरीं। इसके बाद गेंदों को कतर एयरवेज द्वारा फमाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भेजा गया, जिसके बाद गेंदों को विश्व कप के अधिकारियों को सौंप दिया गया। इसका उपलब्धि के बारे में बताते हुए कतर एयरवेज ने लिखा, ‘एक महान टूर्नामेंट के लिए एक महान यात्रा'।
इस कंपनी ने बनाई हैं वर्ल्ड कप की गेंदें
फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए इन गेंदों को एडिडास (Adidas) ने तैयार किया है। ये पहली गेंदें हैं, जिन्हें सस्टेनेबल वॉटर-बेस्ड ग्लू और इंक की मदद से बनाया गया है। इन गेंदों को ‘अल रिहला' कहा गया है, जिनका मतलब होता है यात्रा। वहीं, इस हफ्ते खेले जा रहे सेमीफाइनल और फाइनल में मेटलिक गोल्ड वाली गेंदों का इस्तेमाल हो रहा है, जिसे अल हिल्म और द ड्रीम कहा जा रहा है।
गेंदों को स्पेस में भेजना, उस प्रमोशन का हिस्सा था, जिसे स्पेसएक्स ने स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए किया। स्टारलिंक ने विश्वकप में शामिल होने वाले लोगों को उसके दोहा ऑफिस में आने का न्योता दिया था ताकि लोग उसकी सर्विस को देख सकें। स्पेसएक्स ने भी अपने ट्वीट में फीफा वर्ल्ड कप और कतर एयरवेज को धन्यवाद लिखा है।
इससे पहले साल 2018 में मॉस्को वर्ल्ड कप के किकऑफ के लिए इस्तेमाल होने से पहले गेंद को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) तक उड़ाया गया था। बहरहाल, फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल 18 दिसंबर को होगा। अर्जेंटीना ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उसका मुकाबला दूसरा सेमीफाइनल जीतने वाली टीम से होगा।