• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • चीन ने 34 साल के दो युवा एस्‍ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजा, 6 महीने बाद लौटेंगे

चीन ने 34 साल के दो युवा एस्‍ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजा, 6 महीने बाद लौटेंगे

शेनझोउ 19 स्‍पेसक्राफ्ट का बुधवार की सुबह सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया गया। यह 6 महीने का मिशन पूरा करेगा।

चीन ने 34 साल के दो युवा एस्‍ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजा, 6 महीने बाद लौटेंगे

Photo Credit: BBC

लगभग 10 मिनट के बाद, स्‍पेसक्राफ्ट और रॉकेट अलग हो गए। तय समय पर अंतरिक्ष यात्री ऑर्बिट में प्रवेश कर गए थे।

ख़ास बातें
  • शेनझोउ 19 अंतरिक्ष में हुआ लॉन्‍च
  • तीन अंतरिक्ष यात्री भेजे गए स्‍पेस में
  • दो यात्रियों की उम्र सिर्फ 34 साल है
विज्ञापन
चीन का शेनझोउ 19 (Shenzhou 19) मिशन लॉन्‍च हो गया है। दुनियाभर में इसकी चर्चा हो रही है, क्‍योंकि ड्रैगन ने 34 साल के दो युवाओं को अंतरिक्ष में भेजा है। उनके नाम सांग लिंगडॉन्‍ग (Song Lingdong) और वांग होजे (Wang Haoze) हैं। सांग की जन्‍म अगस्‍त 1990 में हुआ था, जबकि वांग मार्च 1990 में जन्‍मी थीं। दोनों महज 34 साल के हैं। सांग लिंगडॉन्‍ग चीन की ओर से भेजे जाने वाले सबसे कम उम्र के एस्‍ट्रोनॉट बन गए हैं। वहीं, वांग चीन की इकलौती महिला स्‍पेसफ्लाइट इंजीनियर बताई जाती हैं। 

रिपोर्टों के अनुसार, शेनझोउ 19 स्‍पेसक्राफ्ट का बुधवार की सुबह सफलतापूर्वक लॉन्‍च किया गया। यह 6 महीने का मिशन पूरा करेगा। स्‍पेसक्राफ्ट को लॉन्ग मार्च-2एफ रॉकेट की मदद से उत्तर-पश्चिम चीन के च्यूछ्वान सैटेलाइट लॉन्च सेंटर से लॉन्च किया गया।

लगभग 10 मिनट के बाद, स्‍पेसक्राफ्ट और रॉकेट अलग हो गए। तय समय पर अंतरिक्ष यात्री ऑर्बिट में प्रवेश कर गए थे। बताया जा रहा है कि अब तीनों अंतरिक्ष यात्री चीन के तियांगोंग स्‍पेस स्‍टेशन में डॉक करेंगे। यह टीम शेनझोउ 18 के एस्‍ट्रोनॉट्स से कामकाज अपने हाथ में लेगी। स्‍पेस स्‍टेशन में रहने के दौरान चीनी अंतरिक्ष यात्री स्‍पेसवॉक भी करेंगे। 
 

चीन का स्‍पेस स्‍टेशन पृथ्‍वी से 340 से 450 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। साल 2021 में पहली बार तियांगोंग स्‍पेस स्‍टेशन पर अंतरिक्ष यात्रियों का एक दल पहुंचा था, जिसने वहां 90 दिन बिताए थे। तब स्‍पेस स्‍टेशन का पहला भाग पूरा हुआ था। स्‍पेस स्‍टेशन की दूसरी और तीसरी यूनिट्स को पिछले साल और इस साल लॉन्‍च किया गया। 

तियांगोंग स्‍पेस स्टेशन एक 55 मीटर लंबा स्‍टेशन है। इसका वजन 77 टन है। यह अमेरिका और रूस के दबदबे वाले इंटरनेशनल स्‍पेस स्‍टेशन से 20 फीसदी बड़ा है। इस स्‍पेस स्‍टेशन पर भी कई प्रयोग किए जा रहे हैं। चीन की अंतरिक्ष एजेंसी कम से कम एक दशक तक इस स्‍पेस स्‍टेशन को ऑपरेट करना चाहती है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. OnePlus 13 लॉन्‍च हुआ, 24GB रैम, सबसे तेज प्रोसेसर, 100W चार्जिंग, जानें प्राइस
  2. नकली नोट नहीं बना पाएंगे जालसाज! वैज्ञानिकों ने बनाई अनोखी स्‍याही
  3. चीन ने 34 साल के दो युवा एस्‍ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजा, 6 महीने बाद लौटेंगे
  4. OnePlus 12, OnePlus 12R 5G के भारत में यूजर्स को मिला OxygenOS 15 अपडेट 
  5. BSNL का दिवाली गिफ्ट! देश भर में लगा दिए 50 हजार 4G टावर, जल्‍द लॉन्‍च होगी सर्विस
  6. Rollme X3 स्मार्टवॉच मेडिकल-ग्रेड ECG और ब्लड प्रेशर नापने वाले फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
  7. Apple ने लॉन्च किया नया MacBook Pro, 16 इंच डिस्प्ले,  M4 चिप, जानें प्राइस, स्पेसिफिकेशन
  8. Honor Magic 7, Magic 7 Pro स्मार्टफोन 16GB रैम, वायरलेस चार्जिंग के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  9. Honor Watch 5 स्मार्टवॉच 400 से ज्यादा वॉच फेस, बल्ड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग फीचर के साथ हुई लॉन्च, जानें कीमत
  10. Redmi K80, K80 Pro 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द होंगे लॉन्च! मिला सर्टिफिकेशन
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »