• होम
  • विज्ञान
  • ख़बरें
  • डायनासोर को खत्‍म करने वाले एस्‍टरॉयड से भी बड़ा धूमकेतु आ रहा पृथ्‍वी की तरफ, टेंशन में वैज्ञानिक!

डायनासोर को खत्‍म करने वाले एस्‍टरॉयड से भी बड़ा धूमकेतु आ रहा पृथ्‍वी की तरफ, टेंशन में वैज्ञानिक!

वैज्ञानिक और रिसर्चर्स इस धूमकेतु को देखकर हैरान हैं। इसकी वजह इसका न्‍यूक्लियस है। 18 किलोमीटर चौड़े न्‍यूक्लियस वाला यह धूमकेतु अभी भी एक्टिव है।

डायनासोर को खत्‍म करने वाले एस्‍टरॉयड से भी बड़ा धूमकेतु आ रहा पृथ्‍वी की तरफ, टेंशन में वैज्ञानिक!

कई वैज्ञानिक अनुमान लगा रहे हैं कि यह पृथ्‍वी से टकरा सकता है।

ख़ास बातें
  • माउंट एवरेस्‍ट के जितना साइज है इसका
  • इसके साइज की वजह से चिंता में हैं वैज्ञानिक
  • इसे पहली बार साल 2017 में खोजा गया था
विज्ञापन
हाल ही में हमने आपको बताया था कि एक विशाल धूमकेतु (comet) हमारी पृथ्‍वी की ओर बढ़ रहा है। इसका साइज काफी बड़ा है। अनुमान है कि यह हमारी पृथ्‍वी के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एवरेस्‍ट से लगभग दोगुना बड़ा है। C/2017 K2 (PanSTARRS) नाम के इस धूमकेतु के पृथ्‍वी की ओर बढ़ने की पुष्टि अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने भी की है। कुछ नई जानकारियां सामने आई हैं, उनके मुताबिक यह विशाल धूमकेतु हमारे सौर मंडल के भीतरी भाग में प्रवेश कर गया है और 14 जुलाई को पृथ्वी से गुजरने वाला है।

बताया जाता है कि यह धूमकेतु उन एस्‍टरॉयड से बहुत बड़ा है, जिन्होंने हजारों साल पहले पृथ्वी पर कहर बरपाया था। रिपोर्टों के अनुसार, यह धूमकेतु हमारे पड़ोसी ग्रह मंगल को पार कर चुका है और पृथ्वी के पास आ रहा है। वैज्ञानिक और रिसर्चर्स इस धूमकेतु को देखकर हैरान हैं। इसकी वजह इसका न्‍यूक्लियस है। 18 किलोमीटर चौड़े न्‍यूक्लियस वाला यह धूमकेतु अभी भी एक्टिव है। कई वैज्ञानिक अनुमान लगा रहे हैं कि यह पृथ्‍वी से टकरा सकता है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह धूमकेतु उस एस्‍टरॉयड से भी बड़ा है, जिसके नुकसान से हमारी पृथ्‍वी से डायनासोर खत्‍म हो गए थे। वैज्ञानिक धूमकेतु के आकार की वजह से इसको लेकर चिंतित हैं। हालांकि अनुमान है कि जब यह धूमकेतु पृथ्‍वी के सबसे नजदीक होगा, तब भी इसकी पृथ्‍वी से दूरी 270 मिलियन किलोमीटर होगी। कहा जा रहा है कि‍ यह पृथ्‍वी के जितना करीब आ रहा है, उतना ही चमकदार होता जा रहा है। 

गौर करने वाली बात यह है कि इस धूमकेतु को पहली बार साल 2017 में स्‍पॉट किया गया था। हवाई में लगे पैन-स्टार्स सर्वे इंस्‍ट्रूमेंट की मदद से इसे देखा गया था और यह पृथ्वी और हमारे इनर सोलर सिस्‍टम की ओर बढ़ रहा था। रिपोर्टों के अनुसार, इस धूमकेतु का न्‍यूक्लियस लगभग 18 किलोमीटर का है। इसी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह माउंट एवरेस्‍ट से भी दोगुने आकार का होगा। 

जब इसे खोजा गया था, तब इसके और पृथ्‍वे के बीच की दूरी 2.4 अरब किलोमीटर थी। यह पृथ्वी से सूर्य की दूरी का 16 गुना से भी ज्‍यादा है। उस समय यह धूमकेतु शनि ग्रह के आसपास था। फ‍िलहाल यह पृथ्‍वी की ओर बढ़ रहा है, लेकिन वैज्ञानिकों ने इससे किसी तरह की खतरे की बात नहीं कही है। 

इसके अलावा धूमकेतु और एस्‍टरॉयड के बीच अंतर को समझना भी जरूरी है। एस्‍टरॉयड एक छोटी चट्टानी चीज होती है। दूरबीन की मदद से इसे देखे जाने पर यह किसी प्रकाश बिंदु के रूप में दिखाई देता है। ज्‍यादातर एस्‍टरॉयड मंगल और बृहस्पति ग्रह की कक्षा के बीच एक वलय में पाए जाते हैं। कुछ एस्‍टरॉयड गोल होते हैं, कुछ लंबे होते हैं। जबकि कुछ का अपना उपग्रह भी होता है। एस्‍टरॉयड और धूमकेतु दोनों सूर्य की परिक्रमा करते हैं। लेकिन एक धूमकेतु बर्फ और धूल से बना होता है। जब यह सूर्य के करीब आता है, तो उसकी बर्फ और धूल वाष्पित होने लगती है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: Comet, NASA, Science News In Hindi, Earth, Asteroid
प्रेम त्रिपाठी

प्रेम त्रिपाठी Gadgets 360 में चीफ सब एडिटर हैं। 10 साल प्रिंट मीडिया ...और भी

संबंधित ख़बरें

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  2. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  3. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  4. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  5. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  6. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  7. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  8. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  9. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
  10. वैलिडिटी खत्‍म होते ही रिचार्ज कराने की टेंशन खत्‍म, ट्राई ने दिया 90 दिनों का मौका! जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »