फेस्टिव सीजन में एमजी मोटर इंडिया ने अच्छी सेल की है। JWS MG मोटर इंडिया ने ऐलान किया है कि फेस्टिव ओकेजन यानी धनतेरस पर एक ही दिन में दिल्ली-एनसीआर में 100 से ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें (EV) डिलीवर की गईं। ब्रैंड ने दावा किया कि उसने धनतेरस के दौरान 100 से ज्यादा विंडसर, ZS EV और कॉमेट EV डिलीवर कीं। दिलचस्प बात यह है कि कुछ वक्त पहले भी JWS MG ने इसी तरह की डिलिवरी की थी। बंगलूरू में एक स्पेशल इवेंट में उसने 101 विंडसर डिलीवर की थीं। ऑफिशियल बयान में कहा गया है कि अनाउंसमेंट के 24 घंटे के अंदर विंडसर EV की 15,176 से ज्यादा बुकिंग दर्ज की गईं।
दूसरी ओर, भारत में स्लो शुरुआत के बाद कॉम्पैक्ट कॉमेट (compact Comet) की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है। MG को ईवी सेगमेंट में ग्राहकों का सपोर्ट मिल रहा है। हर महीने कंपनी सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां डिलिवर कर रही है।
क्या है BaaS कॉन्सेप्ट?
MG ने विंडसर ईवी के लॉन्च के साथ ही भारत में बैटरी-एज-ए-सर्विस का कॉन्सेप्ट भी पेश किया था। इसमें कार की कीमत से बैटरी की कॉस्ट को हटाकर शुरुआती इन्वेस्टमेंट को कम किया जा सकता है। MG का मालिकाना हक चीन की SAIC के पास है। यह ब्रिटिश ब्रैंड भारत में लगातार खुद को एक्सपेंड कर रहा है। फिलहाल JWS MG मोटर के पास तीन इलेक्ट्रिक वीकल हैं।
कॉम्पिटिटर्स की बात करें तो MG के सामने टाटा के कई ईवी मॉडल जैसे- Nexon EV, Curvv EV, Tiago EV, Tigor EV और Punch EV मौजूद हैं। मर्मिडिज बेंज और बीएमडब्ल्यू भी भारत में कई लग्जरी ईवी कार पेश करती हैं। हरेक के पास ईवी सेगमेंट में 5 मॉडल हैं।