ऐप्पल ने अक्टूबर महीने में नए मैकबुक प्रो 2016 को
लॉन्च किया था। हालांकि, इस दौरान कंपनी ने इन प्रोडक्ट को भारत में उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी थी। नवंबर महीने के मध्य में कंपनी ने चुपचाप ही मैकबुक प्रो 2016 के बिना टच बार वाले वेरिएंट को भारतीय मार्केट में उतार दिया। अब खबर आ रही है कि टच बार वाला वेरिएंट भी उपलब्ध हो गया है।
नया मैकबुक प्रो 2016 का टच बार वाला वेरिएंट चुनिंदा डीलर के पास स्टॉक में है। केरल के ऐप्पल रीसेलर आईटी नेट इंफोकॉम ने ट्विटर के ज़रिए ऐलान किया है कि उनके पास नए टच बार वेरिएंट स्टॉक में हैं। 13 इंच वाले टच बार वेरिएंट की कीमत 1,55,900 रुपये से शुरू होती है और 15 इंच वाले वेरिएंट की 2,05,900 रुपये से।
हमने इस संबंध में मुंबई स्थित रिटेलर से बात की। उन्होंने कोई भी यूनिट नहीं मिलने के बारे में कहा। 2016 मैकबुक प्रो को अभी किसी ई-कॉमर्स साइट पर भी नहीं लिस्ट किया गया है। संभव है कि कंपनी ने स्टॉक को उपलब्ध कराना शुरू ही किया हो। उम्मीद है कि यह जल्द ही और भी स्टोर में उपलब्ध होगा।
नए मैकबुक प्रो का सबसे अनोखा फ़ीचर मल्टी टच कंट्रोल स्ट्रिप है। दरअसल, इसने अब फंक्शन बटन की जगह ले ली है। ऐप्पल ने इसे टच बार का नाम दिया है। यह पूरी तरह से इंटरेक्टिव और कॉन्टेक्स्ट सेंसेटिव है। यह सिस्टम से जुड़े कई कमांड दिखाता है, साथ में अलग ऐप्स और वर्कफ्लो में भी एडेप्ट कर लेता है। लॉन्च के दौरान कंपनी ने बताया कि यह शब्दों को अपने आप पूरा करने, ईमेल लिखने और फिलिंग टूल्स का भी काम करता है। इसके अलावा फोटोशॉप टूल सेलेक्शन, डीजे मिक्सिंग और वीडियो एडिटिंग के दौरान भी इन्हें इस्तेमाल में लाया जा सकता है।
टच बार पर कंट्रोल ले जाने पर एप्लिकेशन पूरे स्क्रीन पर कंटेंट दिखाएगा। मल्टी-टच गेस्चर का मतलब है कि आप टाइमलाइन को भी बदल पाएंगे।
नए मैकबुक प्रो में टच आईडी सेंसर भी हैं जिन्हें पावर बटन में इंटिग्रेट किया गया है। ऐप्पल ने अपने नए चेसिस डिज़ाइन के बारे में भी बताया जिसकी वजह से 13 इंच वाला मैकबुक प्रो कंपनी के 13 इंच वाले मैकबुक एयर से ज़्यादा छोटा और पतला हो गया है। नए स्पीकर के बारे में ज्यादा बेहतर आवाज देने का भी दावा किया गया है। स्पीकर अब कीबोर्ड के दोनों तरफ मौजूद हैं।
अब बात स्पेसिफिकेशन की। इनमें इंटल कोर आई5 और आई7 के छठवें जेनरेशन सीपीयू, 8 जीबी या 16 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज हैं। 13 इंच वाले मॉडल के स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 2560x1600 पिक्सल है और इनमें इंटिग्रेटेड इंटल आइरिस 540 ग्राफिक्स है। 15 इंच वाले मॉडल के स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन 2880x1800 पिक्सल है और इसमें एएमडी रेडियॉन प्रो ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।
टच बार के साथ आने वाले मॉडल में चार यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं जो थंडरबोल्ट 3 के साथ यूएसबी 3.2 जेन 2 स्पीड को सपोर्ट करते हैं।