Huawei MateBook 16 और Huawei Smart Screen SE TV चीन में हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Huawei MateBook 16 की कीमत CNY 6,299 (लगभग 71,500 रुपये) से शुरू होती है, जिसकी प्री-बुकिंग चीन में Vmall के जरिए शुरू कर दी गई है। इस लैपटॉप में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे वो हैं डीप स्पेस ग्रीन और हाओयू सिल्वर। हुवावे मेटबुक 16 की सेल 1 जून से शुरू होगी।

Huawei MateBook 16 और Huawei Smart Screen SE TV चीन में हुए लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
ख़ास बातें
  • Huawei Smart Screen SE में दो स्क्रीन साइज़ दिए गए हैं
  • Huawei MateBook 16 विंडो 10 होम पर काम करता है
  • दोनों प्रोडक्ट्स की सेल 1 जून से शुरू की जाएगी
विज्ञापन
Huawei MateBook 16 और Huawei Smart Screen SE TV को चीन में लॉन्च कर दिया गया है। हुवावे मेटबुक 16 लैपटॉप में 3:2 डिस्प्ले और AMD Ryzen 5000H प्रोसेसर दिया गया है। यह लैपटॉप में 84Whr की बैटरी मौजूद है। हुवावे स्मार्ट स्क्रीन एसई एक मिड-रेंज टेलीविज़न है, जिसमें दो स्क्रीन साइज़ 55 इंच और 65 इंच शामिल हैं। डिस्प्ले साइज़ के अलावा, यह दोनों टीवी एक जैसे फीचर्स से लैस हैं।
 

Huawei MateBook 16, Huawei Smart Screen SE price, availability

Huawei MateBook 16 की कीमत CNY 6,299 (लगभग 71,500 रुपये) से शुरू होती है, जिसकी प्री-बुकिंग चीन में Vmall के जरिए शुरू कर दी गई है। इस लैपटॉप में दो कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे वो हैं डीप स्पेस ग्रीन और हाओयू सिल्वर। हुवावे मेटबुक 16 की सेल 1 जून से शुरू होगी।

वहीं, दूसरी ओर Huawei Smart Screen SE की कीमत CNY 3,299 (लगभग 37,400 रुपये) से शुरू होती है, जो कि टीवी के 55 इंच स्क्रीन साइज़ की कीमत है। इसके अलावा टीवी के 65 इंच मॉडल की कीमत CNY 4,299 (लगभग 48,800 रुपये) है। टीवी के लिए प्री-बुकिंग Vmall के माध्यम से शुरू हो गई है, वहीं सेल 1 जून से शुरू होगी। यह टीवी सिंगल इंटरस्टैलर ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। फिलहाल इसकी अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
 

Huawei MateBook 16 specifications

Huawei MateBook 16 विंडो 10 होम पर काम करता है। इसमें 16 इंच (2,520 x1,680 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 3:2 है, 90 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो और 189ppi पिक्सल डेंसिटी शामिल है। इसकी अधिकतम ब्राइटनेस 300 निट्स है और इसमें 178 डिग्री व्यूविंग एंगल मिलेगा। यह लैपटॉप दो सीपीयू विकल्प के साथ आता है, AMD Ryzen 7 5800H या AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर जो कि AMD Radeon Graphics, 16 जीबी रैम और 512 जीबी SSD स्टोरेज से लैस है।

कनेक्टिविटी विकल्प की बात करें, तो हुवावे मेटबुक 16 में डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी टाइप-ए पोर्ट्स, एचडीएमआई, 3.5mm कॉम्बो जैक शामिल है। लैपटॉप में 84Whr की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 12.5 घंटे का लोकल 1080p वीडियो प्लेबैक मिलता है। इसमें फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड और पावर बटन पर फिंगरप्रिंट सेंसर शामिल है। लैपटॉप में 720p एचडी वेब कैमरा, दो स्पीकर, दो माइक्रोफोन शामिल है। लैपटॉप का भार 1.99 किलोग्राम है।
 

Huawei Smart Screen SE features

नई Huawei Smart Screen SE टीवी HarmonyOS 2 पर चलते हैं और यह Honghu Smart चिप से लैस हैं। इन टीवी में बॉर्डरलेस डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है, जो दो साइज़ में आता है 55 इंच और 65 इंच। दोनों ही एलसीडी डिस्प्ले 3,840x2,160 पिक्सल स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ आते हैं, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 16:9, Rhine डबल आई प्रोटेक्शन और 92 प्रतिशत DCI-P3 कलर गामुट शामिल है। टीवी में 13 मेगापिक्सल का AI मैग्नेटिक कैमरा दिया गया है, जो कि टॉप पर 180 डिग्री रोटेटिंग फिक्चर के साथ स्थित है। जिसके जरिए आप वीडियो कॉल के दौरान इसमें परफेक्ट एंगल की तलाश कर सकते हैं।
huawei

हुवावे स्मार्ट स्क्रीन एसई में 16 जीबी रैम और डुअल-बैंड वाई-फाई सपोर्ट मौजूद है। इसमें कई पोर्ट मौजूद है, जिसमें दो HDMI 2.0 पोर्ट, एक एवी इन, एक यूएसबी टाइप-ए, एक SPDIF पोर्ट, एक RJ45 और एक DTMB शामिल है। अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें फैमिली कैमरा फंक्शन मौजूद है, जो फोटो क्लिक करते समय टीवी को व्यूफाइंडर के रूप में काम करने देता है, स्क्रीन कास्टिंग के लिए DLNA/मीराकास्ट डुअल-प्रोटोकॉल सपोर्ट और बड़ी स्क्रीन पर फोटो और फाइल ट्रांसफर करने के लिए Huawei Share सपोर्ट दिया गया है। यह स्मार्टफोन पर Smart Life ऐप जरिए पेयर होता है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज16.00-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन2520x1680 पिक्सल
Touchscreenहां
प्रोसेसरRyzen 5
रैम16 जीबी
ओएसWindows 10 Home
हार्ड डिस्कनहीं
एसएसडी512GB
वज़न1.99 किलो
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
डिस्प्ले55.00 इंच
रिज़ॉल्यूशन4K
स्मार्ट टीवीहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. iQOO Z10 Turbo Pro में मिल सकती है 7,500mAh की दमदार बैटरी
  2. एयरटेल ने पेश किए कॉल्स और SMS के लिए अलग प्रीपेड प्लान, TRAI ने दिया था निर्देश
  3. बिल्ली ने भेज दिया रेजिग्नेशन ईमेल, मालकिन ने गंवा डाली नौकरी!
  4. क्रिप्टो मार्केट में तेजी, बिटकॉइन का प्राइस 1,05,300 डॉलर से ज्यादा
  5. Meta के पहले AR हेडसेट होंगे 2027 तक पेश, जानें सबकुछ
  6. क्रिप्टोकरेंसीज के लिए ट्रंप का बड़ा फैसला, अमेरिका में बनेंगे रेगुलेशंस
  7. Samsung Galaxy S25 सीरीज की लाइव फोटो हुई लीक, लॉन्च से पहले ही जानें कैसा है डिजाइन
  8. पृथ्‍वी का ‘चुंबकीय उत्तरी ध्रुव’ खिसक रहा, कनाडा से पहुंच गया रूस! जानें पूरा मामला
  9. ब्रह्मोस एंटी-शिप मिसाइल्स की इंडोनेशिया को बिक्री कर सकता है भारत
  10. 3.99 लाख रुपये में लॉन्‍च हुई इलेक्ट्रिक कार Vavye Eva, जानें सभी फीचर्स
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »