Flipkart Big Billion Day Sale: ये हैं 15 हजार रुपये में आने वाले बेस्ट लैपटॉप

Acer Celeron Dual Core N4500 में 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है। क्रॉम ओएस पर काम करने वाले इस लैपटॉप में 8GB/64GB SSD दी गई है।

Flipkart Big Billion Day Sale: ये हैं 15 हजार रुपये में आने वाले बेस्ट लैपटॉप

Photo Credit: Flipkart

HP Chromebook MediaTek Kompanio 500 में 11.6 इंच की डिस्प्ले है।

ख़ास बातें
  • Acer Celeron Dual Core N4500 में 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
  • Primebook Wifi MT8183 में 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
  • ASUS Chromebook Celeron Dual Core N4020 में 11.6 इंच की डिस्प्ले है।
विज्ञापन
अगर आप 15 हजार रुपये के बजट में नया लैपटॉप तलाश कर रहे हैं तो Flipkart Big Billion Day Sale 2023 तगड़ा मौका साबित होने वाला है। सेल में 15 हजार रुपये के बजट में आने वाले लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। यहां हम आपको लिए कुछ किफायती ऑप्शन लेकर आए हैं, जिन्हें आप डिस्काउंट में खरीद सकते हैं। आइए लैपटॉप पर मिलने वाली इन डील्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।


HP Chromebook MediaTek Kompanio 500


HP Chromebook MediaTek Kompanio 500 लैपटॉप फ्लिपकार्ट पर 15,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में ICICI, Axis, Kotak Bank क्रेडिट कार्ड से भुगतान पर 10% (1500 रुपये तक) डिस्काउंट मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में अतिरिक्त 15 हजार रुपये छूट मिल सकता है, जो कि एक्सचेंज में दिए जाने वाले लैपटॉप की कंडीशन पर निर्भर करती है। HP Chromebook MediaTek Kompanio 500 में 4GB/64GB EMMC स्टोरेज है। यह क्रॉम ओएस पर काम करता है। इसमें 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है।


Acer Celeron Dual Core N4500


Acer Celeron Dual Core N4500 ई-कॉमर्स साइट Flipkart पर 15,990 रुपये में उपलब्ध है। बैंक ऑफर की बात करें तो ICICI,Axis, Kotak Bank कार्ड ट्रांजेक्शन पर 10% यानी कि 1500 रुपये तक छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत रुपये हो जाएगी। Acer Celeron Dual Core N4500 में 14 इंच की डिस्प्ले दी गई है। क्रॉम ओएस पर काम करने वाले इस लैपटॉप में 8GB/64GB SSD दी गई है।


Primebook Wifi MT8183


Primebook Wifi MT8183 फ्लिपकार्ट पर 8,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 10% (1250 रुपये तक) छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत रुपये हो जाएगी। Primebook Wifi MT8183 में 11.6 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 4 GB/64 GB EMMC स्टोरेज दी गई है।


ASUS Chromebook Celeron Dual Core N4020


ASUS Chromebook Celeron Dual Core N4020 फ्लिपकार्ट पर 11,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। बैंक ऑफर में Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 10% (1250 रुपये तक) छूट मिल सकती है, जिसके बाद प्रभावी कीमत रुपये हो जाएगी। ASUS Chromebook Celeron Dual Core N4020 में 11.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है। यह लैपटॉप 4 GB/32 GB EMMC स्टोरेज से लैस है।
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

साजन चौहान

साजन चौहान Gadgets 360 में सीनियर सब एडिटर हैं। उन्हें विभिन्न प्रमुख ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »