Apple के तीन Mac PC कथित रूप से Eurasian Economic Commission (EEC) वेबसाइट पर स्पॉट किए गए हैं। इन तीनों में से एक मॉडल पोर्टेबल कम्प्यूटर प्रतीत होता है, जो कि नए MacBook Pro या अपग्रेडिड MacBook Air की ओर इशारा देता है। ऐप्पल को लेकर कहा जा रहा है कि यह एंट्री-लेवल 13 इंच MacBook Pro का अपडेटिड वर्ज़न लॉन्च करेगा, जिसमें लेटेस्ट Apple M2 प्रोसेसर मिलेगा। वहीं, MacBook Air भी M2 प्रोसेसर के साथ आएगा। बता दें, इससे पहले iPhone मॉडल्स के साथ-साथ iPad मॉडल्स कथित रूप से EEC सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किए गए थे।
French publication Consomac (via
9to5Mac) की
रिपोर्ट के अनुसार, तीन Macs मॉडल्स Eurasian Economic Commission (EEC) वेबसाइट पर स्पॉट किए गए हैं, जिनके मॉडल्स नंबर A2615, A2686 और A2681 हैं। A2681 को लेकर माना जा रहा है कि यह पोर्टेबल कम्प्यूटर होगा। यह MacBook Pro या अपग्रेडिड MacBook Air हो सकता है, जिसे कथित 8 मार्च के लॉन्च
इवेंट में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा, इन डिवाइस से संबंधित अन्य खबरें सामने नहीं आई हैं।
9to5Mac की रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि
Apple प्रोडक्ट आमतौर पर Eurasian database पर लॉन्च से 1 से 3 महीने पहले स्पॉट होता है, इससे यह संकेत मिलते हैं कि नए मैक लैपटॉप्स और डेस्कटॉप पीसी हो सकते हैं।
जैसे कि हमने बताया यह मैक मॉडल्स ईईसी वेबसाइट पर
स्पॉट हुए है, इससे लगभग एक महीने पहले आईफोन और आईपैड्स कथित रूप से इस वेबसाइट पर स्पॉट किए गए थे। ऐप्पस के आईफोन मॉडल नंबर A2595, A2783 और A2784 वेबसाइट पर स्पॉट हुए थे। वहीं, आईपैड की बात करें, तो वेबसाइट पर मॉडल नंबर A2436, A2588, A2696, A2759, A2437, A2589, A2591, A2757, A2761, A2766 और A2777 स्पॉट हुए थे। रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि कुछ आईपैड मॉडल्स पिछले मई को लॉन्च हो चुके हैं। ऐप्पल कंपनी इस साल बजट-लेवल 5जी iPhone SE 3 और नया iPad लॉन्च करेगी।