MacBook Air (2025) की आज से सेल शुरू, Rs 10 हजार सस्ता खरीदने का मौका!

MacBook Air (M4) की भारत में कीमत 99,900 रुपये रखी गई है, जिसमें इसका बेस मॉडल 16GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, 15 इंच मॉडल को इसी कॉन्फिग्रेशन में 1,24,900 रुपये में पेश किया गया है।

MacBook Air (2025) की आज से सेल शुरू, Rs 10 हजार सस्ता खरीदने का मौका!

Photo Credit: Apple

ख़ास बातें
  • MacBook Air (M4) की भारत में कीमत 99,900 रुपये रखी गई है
  • 15 इंच मॉडल को इसी कॉन्फिग्रेशन में 1,24,900 रुपये में पेश किया गया है
  • दोनों वेरिएंट्स पर 10,000 रुपये का बैंक कार्ड डिस्काउंट मिल रहा है
विज्ञापन
Apple ने बीते हफ्ते अपना एंट्री लेवल मैकबुक, MacBook Air (2025) भारत में लॉन्च किया था। नया मैकबुक 10 कोर चिपसेट M4 के साथ आता है और इसमें 13-इंच और 15 इंच डिस्प्ले साइज ऑप्शन मिलते हैं। इसकी शुरुआती कीमत 99,900 रुपये रखी गई है, लेकिन इच्छुक ग्राहकों के पास नए MacBook Air को भारी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका है। जी हां, ग्राहक एक हफ्ते पहले लॉन्च हुए मैकबुक को बड़ी छूट के साथ खरीद सकते हैं। हम नीचे आपको MacBook Air (M4) पर मिलने वाली डील और इसके स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दे रहे हैं।
 

MacBook Air (M4) deal

MacBook Air (M4) की भारत में कीमत 99,900 रुपये रखी गई है, जिसमें इसका बेस मॉडल 16GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, 15 इंच मॉडल को इसी कॉन्फिग्रेशन में 1,24,900 रुपये में पेश किया गया है। इसकी सेल आज, 12 मार्च से शुरू हुई है। शुरुआती ग्राहकों के पास एक आकर्षक डील का फायदा उठाने का मौका है। Apple अपने आधिकारिक स्टोर पर नए MacBook Air (M4) को Amex, ICICI या Axis Bank के कार्ड के जरिए खरीदने पर 10,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दे रही है। ऑफर दोनों स्क्रीन साइज पर दिया जा रहा है।

यदि ग्राहक इस इंस्टेंट कैशबैक ऑफर का फायदा लेते हैं, तो उनके लिए नए MacBook Air (M4) की इफेक्टिव कीमत 89,900 (13-इंच स्क्रीन साइज) और 1,14,900 रुपये (15-इंच स्क्रीन साइज) हो जाएगी। इसके अलावा, ग्राहकों इसे 24 महीनों तक के लिए No Cost EMI ऑप्शन पर भी खरीद सकते हैं। नए मैकबुक एयर को Midnight, Silver, Sky Blue और Starlight शेड्स में पेश किया गया है।
 

MacBook Air (2025) Specifications

MacBook Air (2025) में दो डिस्प्ले साइज आते हैं जिसमें एक 13-inch (2,560×1,664 pixels) है, और दूसरा 15-inch (2,880×1,864 pixels) डिस्प्ले मॉडल है। ये Super Retina डिस्प्ले से लैस हैं। पिक्सल डेंसिटी 224ppi की है जबकि पीक ब्राइटनेस 500nits की है। MacBook Air (2025) में M4 चिप लगी है। यह 10 कोर वाला CPU है जिसमें चार परफॉर्मेंस कोर शामिल हैं और चार एफिशिएंसी कोर भी अलग से दिए गए हैं। इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन है और 8-कोर जीपीयू लगा है। 

MacBook Air (2025) में 24GB तक रैम का विकल्प है और 2TB तक SSD स्टोरेज ली जा सकती है। इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप मिलता है जिसमें Spatial Audio और 3-mic एर्रे का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा दो Thunderbolt 4/ USB 4 पोर्ट, एक MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट, और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। 

MacBook Air (2025) में Touch ID बटन दिया गया है जिसकी मदद से लैपटॉप को अनलॉक किया जा सकता है। इसमें Force Touch ट्रैकपैड है जिसमें फोर्स क्लिक और मल्टी टच जेस्चर सपोर्ट है। इसके अलावा यह 1080p FaceTime कैमरा के साथ आता है जिसमें सेंटर स्टेज, और डेस्क व्यू सपोर्ट मिल जाता है। 

13 इंच के MacBook Air में 53.8Wh की लिथियम पॉलिमर बैटरी लगी है। यह 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 15 इंच वेरिएंट में 66.5Wh की बैटरी मिलती है जो थोड़ी बड़ी है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप वेब ब्राउजिंग के लिए 15 घंटे का बैकअप दे सकता है, जबकि Apple TV के माध्यम से वीडियो प्लेबैक के लिए 18 घंटे का बैकअप दे सकता है।

  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले साइज13.60-inch
डिस्प्ले रेज़ल्यूशन2560x1664 पिक्सल
Touchscreenनहीं
प्रोसेसरApple M4
रैम16 जीबी
ओएसmacOS
हार्ड डिस्कनहीं
एसएसडी256GB
वज़न1.24 किलो
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

नितेश पपनोई Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Google Search में AI मोड भारत में हुआ शुरू, जानें कैसे करें उपयोग
  2. Flipkart Freedom Sale: 7 हजार रुपये सस्ता मिल रहा Google का पिक्सल फोन
  3. Lava Blaze AMOLED 2 5G vs iQOO Z10 Lite 5G vs Moto G45 5G: 15 हजार में कौन है बेस्ट
  4. घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा है या गंदे हैं सार्वजिक शौचालय तो इस सरकारी ऐप पर करें रिपोर्ट, जल्द मिलेगा समाधान
  5. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देगी BSNL, सरकार से मिलेंगे 47,000 करोड़ रुपये
  6. Honor X7c 5G अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च, 5,200mAh की बैटरी
  7. 79th Independence Day: सुबह 7:30 बजे शुरू होगा समारोह, मोबाइल, टीवी, लैपटॉप पर ऐसे देखें LIVE
  8. Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला AI ट्रैकिंग वाला इंडोर जूम सिक्टयोरिटी कैमरा, जानें कीमत
  9. iQOO 15 में मिल सकता है आगामी Snapdragon 8 Elite 2 चिपसेट, जल्द होगा लॉन्च
  10. रूस ने Telegram और WhatsApp कॉल्स को किया बैन, जानें वजह
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »