MacBook Air (2025) भारत में Rs 99,900 की शुरुआती कीमत में लॉन्च, 15 इंच डिस्प्ले, 18 घंटे की है बैटरी!

नए लैपटॉप को कंपनी ने 13 इंच डिस्प्ले, और 15 इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया है।

MacBook Air (2025) भारत में Rs 99,900 की शुरुआती कीमत में लॉन्च, 15 इंच डिस्प्ले, 18 घंटे की है बैटरी!

Photo Credit: Apple

MacBook Air (2025) में 24GB तक रैम का विकल्प है

ख़ास बातें
  • इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप मिलता है
  • MacBook Air (2025) में M4 चिप लगी है
  • लैपटॉप वेब ब्राउजिंग के लिए 15 घंटे का बैकअप दे सकता है
विज्ञापन
Apple ने बुधवार को अपना एंट्री लेवल लैपटॉप MacBook Air (2025) भारत में लॉन्च कर दिया। यह लैपटॉप कंपनी के 10 कोर चिपसेट M4 के साथ आता है। नए लैपटॉप को कंपनी ने 13 इंच डिस्प्ले, और 15 इंच डिस्प्ले साइज में लॉन्च किया है। दोनों ही वेरिएंट में Liquid Retina डिस्प्ले है। इसमें 16 जीबी तक रैम, और 2TB तक SSD स्टोरेज दी गई है। लपैटॉप में Apple Intelligence का सपोर्ट भी दिया गया है। 
 

MacBook Air (2025) Price in India, Availability

MacBook Air (2025) की भारत में कीमत 99,900 रुपये है जिसमें इसका बेस मॉडल 16 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। वहीं, 15 इंच मॉडल को इसी कंफिग्रेशन में 1,24,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। MacBook Air (2025) के लिए प्री-ऑडर शुरू हो चुके हैं। इसकी सेल 12 मार्च से शुरू होगी। कलर ऑप्शंस में Midnight, Silver, Sky Blue, और Starlight शेड्स का विकल्प दिया गया है। 
 

MacBook Air (2025) Specifications, Features

MacBook Air (2025) में दो डिस्प्ले साइज आते हैं जिसमें एक 13-inch (2,560×1,664 pixels) है, और दूसरा 15-inch (2,880×1,864 pixels) डिस्प्ले मॉडल है। ये Super Retina डिस्प्ले से लैस हैं। पिक्सल डेंसिटी 224ppi की है जबकि पीक ब्राइटनेस 500nits की है। MacBook Air (2025) में M4 चिप लगी है। यह 10 कोर वाला CPU है जिसमें चार परफॉर्मेंस कोर शामिल हैं और चार एफिशिएंसी कोर भी अलग से दिए गए हैं। इसमें 16-कोर न्यूरल इंजन है और 8-कोर जीपीयू लगा है। 

MacBook Air (2025) में 24GB तक रैम का विकल्प है और 2TB तक SSD स्टोरेज ली जा सकती है। इसमें क्वाड स्पीकर सेटअप मिलता है जिसमें Spatial Audio और 3-mic एर्रे का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट दिया गया है। इसके अलावा दो Thunderbolt 4/ USB 4 पोर्ट, एक MagSafe 3 चार्जिंग पोर्ट, और एक 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। 

MacBook Air (2025) में Touch ID बटन दिया गया है जिसकी मदद से लैपटॉप को अनलॉक किया जा सकता है। इसमें Force Touch ट्रैकपैड है जिसमें फोर्स क्लिक और मल्टी टच जेस्चर सपोर्ट है। इसके अलावा यह 1080p FaceTime कैमरा के साथ आता है जिसमें सेंटर स्टेज, और डेस्क व्यू सपोर्ट मिल जाता है। 

13 इंच के MacBook Air में 53.8Wh की लिथियम पॉलिमर बैटरी लगी है। यह 70W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। 15 इंच वेरिएंट में 66.5Wh की बैटरी मिलती है जो थोड़ी बड़ी है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप वेब ब्राउजिंग के लिए 15 घंटे का बैकअप दे सकता है, जबकि Apple TV के माध्यम से वीडियो प्लेबैक के लिए 18 घंटे का बैकअप दे सकता है। 
 
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

डेविड डेलिमा

Gadgets 360 में टेक्नोलॉजी लेखक के रूप में, डेविड डेलिमा की ओपन-सोर्स ...और भी

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Realme 14T मिडरेंज फोन 8GB रैम, 5080mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ जल्द होगा लॉन्च! डिजाइन लीक
  2. SRH vs RR Live Streaming: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स IPL मैच आज ऐसे देखें फ्री!
  3. iPhone 16 Pro Max को 15700 रुपये सस्ता खरीदने का मौका, चेक करें पूरी डील
  4. Realme V70, V70s लॉन्च हुए 16GB तक रैम, 5000mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ, जानें कीमत
  5. पेनड्राइव जो नहीं हो सकती हैक! सेना के लिए इस कंपनी ने की तैयार
  6. iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max के डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव! नई डमी यूनिट लीक
  7. 98 इंच बड़ी स्क्रीन, 144Hz रिफ्रेश रेट वाले टीवी TCL ने किए लॉन्च, जानें कीमत
  8. Amazon Electronics Premier League सेल में मोबाइल, स्मार्ट TV पर मिल रहा 65% तक डिस्काउंट!
  9. Coca-Cola लगाएगी दुनिया की पहली हाईड्रोजन वेंडिंग मशीन, बिना बिजली कनेक्शन कहीं भी चलेगी
  10. iPhone 16e vs Google Pixel 9a: Google का लेटेस्ट फोन देता है iPhone 16e से ज्यादा वैल्यू फॉर मनी? जानें
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »