Apple का अफोर्डेबल iPhone SE 4 अगले सप्ताह हो सकता है लॉन्च
कंपनी की आगामी सप्ताहों में कुछ प्रोडक्ट लॉन्च करने की योजना है। यह Vision Pro के अपग्रेड के साथ ही iPad के नए वर्जन को भी पेश कर सकती है। इसके अलावा MacBook Air का नया वर्जन M4 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। Bloomberg के एनालिस्ट, Mark Gurman ने दावा किया है कि iPhone SE 4 को अगले सप्ताह लॉन्च किया जा सकता है।