Acer ने लॉन्च किया 11,000 रुपये का Windows 10 लैपटॉप

Acer ने लॉन्च किया 11,000 रुपये का Windows 10 लैपटॉप
विज्ञापन
ताइवान की कंप्यूटर मैन्यूफैक्चरर कंपनी एसर (Acer) ने मंगलवार को मार्केट में तीन सस्ते लैपटॉप उतारे। कंपनी ने एस्पायर वन क्लाउड (Aspire One Cloudbook) सीरीज़ का विस्तार करते हुए तीन लैपटॉप लॉन्च किए जो विंडोज 10 (Windows 10) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे। इन डिवाइस की कीमत $169 (करीब 10,800 रुपये) से $199 (12,700 रुपये) के बीच है।

कीमत को देखते हुए Cloudbook 11 AO1-131-C7DW, Cloudbook 11 AO1-121-C1G9 और Cloudbook 14 AO1-431-C8G8 लैपटॉप के हार्डवेयर भी कहीं से कमज़ोर नहीं नज़र आते। Aspire One Cloudbook सीरीज़ के इन लैपटॉप में dual-core Celeron N3060 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है जो 1.6GHz की स्पीड पर रन करेगा। इसके साथ Turbo Boost Technology का भी इस्तेमाल किया गया है जो 2.16GHz की स्पीड देगा। तीनों ही लैपटॉप में 2GB का रैम (RAM) है। सबसे सस्ते क्लाउडबुक वेरिएंट C7DW की इनबिल्ट स्टोरेज 16GB है, जबकि बाकी दोनों लैपटॉप की 32GB। Cloudbook 11 सीरीज़ वाले मॉडल में 11 इंच का डिस्पले है जिसका रिजॉल्यूशन है 1366x768 pixels। वहीं, Cloudbook 14 सीरीज़ वाला मॉडल 14 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा, लेकिन इसका रिजॉल्यूशन भी 1366x768 pixels ही है।

अगर आप इंटरनल स्टोरेज को लेकर परेशान हैं तो आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) 16GB स्टोरेज वाले Cloudbook के साथ 100GB का OneDrive वाउचर दे रही है और दो अन्य मॉडल के साथ 1TB का। Cloud स्टोरेज एक साल के लिए उपलब्ध होगा। लैपटॉप के साथ आपको Office 365 Personal सब्सक्रिप्शन प्लान भी मिलेगा जो एक साल के लिए मान्य होगा।

कनेक्टिविटी की बात करें तो लैपटॉप में वाई-फाई 802.11a/c और ब्लूटूथ 4.0 मौजूद है। यह यूएसबी 3.0, यूएसबी 2.0, HDMI और एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आएगा। हालांकि, कंपनी ने इन डिवाइस को बजट रेंज में रखने के लिए कुछ फीचर में कटौती भी की है, जैसे कि वेबकैम। यह 480p में इमेज शूट करता है जो कई लोगों को पसंद नहीं आएगा।

Acer का दावा है कि Cloudbook 11 सीरीज के दोनों ही लैपटॉप सिंगल चार्ज के बाद 7 घंटे तक की बैटरी लाइफ देंगे, जबकि Cloud 14 सीरीज़ वाला डिवाइस 6 घंटे तक चलेगा।

डिवाइस की सबसे बड़ी खासियत इसका सॉफ्टवेयर है। सभी डिवाइस Windows 10 Home ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेंगे जिसकी कीमत मार्केट में $120 है, इसके अलावा OneDrive और Office 365 की कीमत अलग। भले ही हार्डवेयर में कई GB डेटा स्टोर करने का विकल्प नहीं मौजूद है और डिवाइस का डिस्प्ले भी इतना शानदार नहीं, लेकिन यह भी एक सच है कि आपको एक बजट स्मार्टफोन की कीमत में Windows डेस्कटॉप ऑपरेटिंग सिस्टम वाला डिवाइस मिल रहा है।

Cloudbook 11 की बिक्री इस महीने के अंत में अमेरिका में शुरू हो जाएगी। वहीं, Cloudbook 14 अगले महीने मार्केट में उपलब्ध होगा। यही उम्मीद है कि कंपनी तीनों ही डिवाइस को जल्द ही अन्य देशों में भी लॉन्च करेगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. UPI की बढ़ रही लोकप्रियता, दिसंबर में ट्रांजैक्शंस ने बनाया रिकॉर्ड
  2. Ather 4 जनवरी को भारत में लॉन्च कर रही है 2025 Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या होगा खास?
  3. ISRO लॉन्च करेगा अमेरिकी सैटेलाइट, स्पेस से फोन कॉल बन सकती है हकीकत
  4. Moto G05 भारत में 5200mAh बैटरी, 50MP कैमरा के साथ 7 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें स्पेसिफिकेशन्स
  5. TCL ने लॉन्च किए 65-इंच और 75-इंच स्क्रीन साइज वाले QD-MiniLED TV, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स
  6. Samsung की स्मार्टफोन्स के लिए 500 मेगापिक्सल का कैमरा लाने की तैयारी
  7. Redmi Note 14 4G MediaTek Helio G99 Ultra चिपसेट, 8GB रैम के साथ जल्द होगा लॉन्च! सामने आया परफॉर्मेंस स्कोर
  8. Hyundai ने पेश की क्रेटा इलेक्ट्रिक, 473 किलोमीटर तक की रेंज
  9. Redmi A5 भारत में जल्द होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन लिस्टिंग लीक, POCO भी इसी फोन को करेगी रीबैज!
  10. सिर्फ 39,750 रुपये में मिल रहा iPhone 16 Plus!, जानें कैसे मिलेगा इस डील का लाभ
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »