Mi True Wireless Earphones Air 2 Pro को Xiaomi के लेटेस्ट ऑडियो प्रोडक्ट के रूप में पेश कर दिया गया है। Air 2 Pro TWS ईयरबड्स को चीन में लॉन्च किया गया है और यह 35dB तक नॉइस कैंसिलेशन और 28 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक के साथ चार्जिंग केस से लैस है। मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन एयर 2 प्रो 12mm डायनमिक ड्राइवर्स और LCP लिक्विड क्रिस्टल कंपोजिट डायफ्राम के साथ आते हैं। यह ईयरबड्स AirPods Pro जैसे डिज़ाइन के साथ आते हैं, लेकिन इनमें ब्लैक कलर ऑप्शन पेश किया गया है।
Mi True Wireless Earphones Air 2 Pro price, sale
नए Mi True Wireless Earphones Air 2 Pro की कीमत चीन में CNY 699 (लगभग 7,600 रुपये) है। इन ईयरबड्स के लिए प्री-ऑर्डर आज से शुरू हो रहे हैं, जबकि इनकी सेल
Mi.com के माध्यम से 15 अक्टूबर को शुरू होगी। जैसे कि हमने बताया इन ईयरफोन में आपको ब्लैक कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Mi True Wireless Earphones Air 2 Pro features
स्पेसिफिकेशन व फीचर्स की बात करें, तो मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन एयर 2 प्रो में 35dB हाईब्रिड एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, बेहतर कॉल क्वालिटी के लिए 3 माइक और एक नया ट्रांसपेरेंट मोड भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए और स्टूडियो क्वालिटी साउंड के लिए 12mm LCP लिक्विड क्रिस्टल लार्ज डायनमिक कॉइल दिया गया है।
मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन एयर 2 प्रो चार्जिंग केस के साथ 28 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक देते हैं। कंपनी का दावा है कि यह ईयरबड्स ANC ऑफ पर लगभग 7 घंटे तक इस्तेमाल किए जा सकते हैं। यह वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और वायर्ड चार्जिंग के द्वारा यह 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाते हैं। इसके अलावा यह ईयरफोन 10 मीटर की दूरी तक ऑपरेट किए जा सकते हैं, वहीं कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट दिया गया है।
नए मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन एयर 2 प्रो का भारत महज 60 ग्राम है और यह चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट को सपोर्ट करते हैं। Xiaomi का कहना है कि वायर्ड चार्जिंग के साथ 10 मिनट में यह ईयरफोन 90 मिनट्स तक का म्यूज़िक प्लेबैक दे सकते हैं।