Xiaomi ने रेडमी वाई3 (Redmi Y3) और रेडमी 7 (Redmi 7) के साथ Mi LED Smart Bulb को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। मी एलईडी स्मार्ट बल्ब (Mi LED Smart Bulb) अमेज़न एलेक्सा वॉयस असिस्टेंट और गूगल असिस्टेंट को सपोर्ट करता है। मी एलईडी स्मार्ट बल्ब 1.6 करोड़ कलर्स को सपोर्ट करता है, केवल इतना ही नहीं, स्मार्ट बल्ब को लेकर ऐसा दावा भी किया गया है कि यह 11 साल तक चलेगा। Xiaomi ने बताया कि मी एलईडी स्मार्ट बल्ब (Mi LED Smart Bulb) को इस्तेमाल करने के लिए ग्राहकों को किसी हब या फिर ब्रिज की आवश्यकता नहीं होगी। इस स्मार्ट बल्ब को मी होम ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा। शाओमी (Xiaomi) ने बताया कि यह इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) डिवाइस कंपनी की आधिकारिक साइट मी डॉट कॉम पर क्राउडफंडिंग के जरिए उपलब्ध होगी।
Mi LED Smart Bulb की भारत में कीमत और रिलीज़ डेट
भारत में मी एलईडी स्मार्ट बल्ब की कीमत क्या होगी, फिलहाल इस बात से पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन यह 26 अप्रैल से मी डॉट कॉम पर क्राउडफंडिंग के जरिए उपलब्ध होगा। जैसा कि हमने आपको बताया कि
शाओमी (Xiaomi) ने स्मार्ट बल्ब के अलावा
Redmi Y3 और
Redmi 7 को भी लॉन्च किया है।
Mi LED Smart Bulb फीचर्स
मी एलईडी स्मार्ट बल्ब को लेकर दावा किया गया है कि यह 11 साल तक चलेगा, साथ ही यह 1.6 करोड़ कलर्स को सपोर्ट करता है। शाओमी ने बताया कि स्मार्ट बल्ब एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आएगा। मी होम ऐप के जरिए यूज़र बल्ब को ऑन और ऑफ, शेड्यूल सेट करना, ब्राइटनेस बदलना और कलर बदलना आदि काम कर पाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।