Mi True Wireless Earphones 2 Basic ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स को भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, इन ईयरबड्स को इस साल जुलाई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था और अब माना जा रहा है कि यह जल्द ही भारत में दस्तक दे सकते हैं। हालांकि, Xiaomi ने फिलहाल Mi True Wireless Earphones 2 Basic के भारत लॉन्च की सटिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, कंपनी ने ट्विटर पेज पर एक टीज़र वीडियो साझा किया है जिसके जरिए नए ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च के संकेत प्राप्त हुए हैं। इस छोटे टीज़र वीडियो को देखें, तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि लॉन्च होने वाला प्रोडक्ट मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 बेसिक हो सकते हैं। हाल ही में Redmi ने भी अपने ऑडियो रेंज में विस्तार करते हुए Redmi SonicBass Wireless Earphones और Redmi Earbuds 2 को लॉन्च किया है।
Mi True Wireless Earphones 2 Basic India launch details, expected price
Xiaomi ने Mi India ट्विटर हैंडल के जरिए एक छोटी टीज़र
वीडियो साझा की है, जिसके जरिए नए ऑडियो प्रोडक्ट लॉन्च के संकेत मिले हैं। सामने आए इस वीडियो में दिखाए गए प्रोडक्ट की झलक देखकर अंदाजा लगया जा सकता है कि यह Mi True Wireless Earphones 2 Basic के चार्जिंग केस के अंदर की झलक है। इन ईयरबड्स को ‘coming soon' टैग के साथ लिस्ट किया गया है, माना जा रहा है कि इसे अगले हफ्ते
Mi 10T 5G और
Mi 10T Pro 5G स्मार्टफोन लॉन्च के दौरान पेश किया जा सकता है। यह फोन 15 अक्टूबर को
लॉन्च किए जाएंगे।
यदि शाओमी वाकई मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 बेसिक के लॉन्च की जानकारी दे रही है, तो उम्मीद की जा सकती है कि इसकी भारतीय
कीमत यूरोपियन कीमत EUR 39.99 (लगभग 3,400 रुपये) के आसपास ही हो सकती है।
Mi True Wireless Earphones 2 Basic specifications, features
स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 बेसिक में 14.2 एमएम के डायनमिक ड्राइवर्स और SBC/ AAC ऑडियो कोडेक्स सपोर्ट शामिल किया गया है। इसके अलावा ईयरबड्स में ऑटो-पेयर और ऑटो-कनेक्ट फीचर भी मौजूद है, जो Mi True Wireless Earphones 2 में भी पहले से उपलब्ध है। साथ आपको चार्जिंग केस के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट भी मिलेगा। मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 बेसिक दो नॉयज़ कैंसिलेशन माइक्रोफोन के साथ आता है। वहीं, इसमें एक इन-ईयर डिटेक्शन सेंसर भी दिया गया है, जिसका मतलब है कि दोनों में से किसी भी एक ईयरबड्स निकलने के बाद ऑडियो अपने आप ही पॉज़ हो जाएगी। यही नहीं, इसमें टच कंट्रोल फंक्शन भी मौजूद है।
शाओमी का दावा है कि मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 बेसिक ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 5 घंटे बिना रुके काम करता है। हालांकि, केस के साथ इसकी बैटरी लाइफ को 20 घंटे तक बढ़ाया जा सकता है।
कंपनी के पोर्टफोलियो में मी ट्रू वायरलेस ईयरफोन 2 बेसिक Mi True Wireless Earphones 2 और Redmi Earbuds S के साथ स्थित है। नया ईयरफोन एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही डिवाइस पर काम करने में सक्षम है।