सैमसंग (Samsung) आज यानी 17 मार्च को इंडिया में 6 नए Galaxy Book लैपटॉप लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने Gadgets 360 को बताया है कि उसकी नई लाइनअप में Samsung Galaxy Book 2, Galaxy Book 2 360, Galaxy Book 2 Pro, Galaxy Book 2 Pro 360 और Galaxy Book 2 बिजनेस लैपटॉप के साथ किफायती Galaxy Book Go शामिल होंगे। खास बात यह है कि सैमसंग गैलेक्सी बुक लैपटॉप्स की कीमत देश में 40 हजार रुपये से शुरू होगी। कंपनी ने बताया है कि इन लैपटॉप्स की प्री-बुकिंग करने वाले कस्टमर्स के लिए वह बैंक कैशबैक ऑफर और बंडल्ड गिफ्ट लाएगी।
जिन 6 लैपटॉप्स को आज लॉन्च किया जाने वाला है, उनमें से
Samsung Galaxy Book 2,
Galaxy Book 2 360,
Galaxy Book 2 Pro,
Galaxy Book 2 Pro 360 और
Galaxy Book 2 बिजनेस को स्पेन के बार्सिलोना में आयोजित MWC 2022 में अनवील किया गया था। जबकि
Galaxy Book Go ने पिछले साल जून में अमेरिका समेत वेस्टर्न मार्केट में शुरुआत की थी। कंपनी ने बताया है कि सभी नए मॉडल आउट-ऑफ-द-बॉक्स Windows 11पर चलेंगे।
सैमसंग ने आखिरी बार साल 2013-14 में अपने विंडोज लैपटॉप इंडिया में लॉन्च किए थे। करीब 8 साल बाद एक बार फिर कंपनी इस सेगमेंट में कॉम्पिटिशन को मजबूत करने आ रही है। कंपनी का कहना है कि उसने कंस्यूमर्स के फीडबैक को देखते हुए नए गैलेक्सी बुक लैपटॉप को इंडिया में लाने का फैसला किया है।
COVID-19 महामारी की वजह से वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन पढ़ाई का जोर बढ़ा है। इसकी वजह से लैपटॉप की डिमांड तेज हुई है। यह भी एक वजह है, जिसने सैमसंग को इंडिया में उसके लैपटॉप बिजनेस को बढ़ाने के लिए तैयार किया है। सैमसंग क्यों छह अलग-अलग मॉडल्स के साथ मार्केट में एंट्री कर रही है। इस पर कंपनी का कहना है कि उसकी योजना अलग-अलग कंस्यूमर सेगमेंट को पूरा करने की थी।
ऐसा लगता है कि साउथ कोरियाई सैमसंग ‘गैलेक्सी बुक गो' को पेश करके Realme और Xiaomi को चुनौती देने की योजना बना रही है। कंपनी का कहना है कि Galaxy Book Go लैपटॉप मुख्य रूप से यंग कंस्यूमर्स पर फोकस करेगा। इसमें वो स्टूडेंट भी शामिल हैं, जो आकर्षक कीमत पर डिवाइस की तलाश कर रहे हैं।
इन लैपटॉप्स की सटीक कीमत का खुलासा तो लॉन्च में ही हो सकेगा। हालांकि कंपनी ने कन्फर्म किया है कि Galaxy Book Go को सिर्फ Wi-Fi वेरिएंट में लाया जाएगा। ग्लोबल मार्केट में इसके LTE और 5G ऑप्शंस भी लाए गए थे। उन मार्केट्स में इसे 349 डॉलर (लगभग 26,700 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था।