Realme Buds Air Pro और Buds Wireless Pro Earphones भारत में लॉन्च, जानें कीमत

Realme Buds Air Pro और Buds Wireless Pro Earphones को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत क्रमश: 3,999 और 4,999 रुपये है। बड्स एयर प्रो ट्रू वायरलेस ईयरफोन है, जबकि बड्स वायरलेस प्रो नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस डिज़ाइन ईयरफोन हैं।

विज्ञापन
अली पार्डीवाला, अपडेटेड: 7 अक्टूबर 2020 17:34 IST
ख़ास बातें
  • Realme Buds Air Pro में मौजूद है 10mm डायनमिक ड्राइवर्स
  • Realme Buds Wireless Pro में मौजूद है 13.6mm डायनमिक ड्राइवर्स
  • दोनों ही ऑडियो प्रोडक्ट एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं

Realme Buds Air Pro ट्रू वायरलेस ईयरफोन है, जबकि Buds Wireless Pro नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस डिज़ाइन ईयरफोन हैं

Realme Buds Air Pro और Buds Wireless Pro Earphones को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी कीमत क्रमश: 3,999 और 4,999 रुपये है। बड्स एयर प्रो ट्रू वायरलेस ईयरफोन है, जबकि बड्स वायरलेस प्रो नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस डिज़ाइन ईयरफोन हैं। दोनो ही ईयरफोन एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं, जो कि रियलमी के बढ़ते ऑडियो सेगमेंट रेंज के लेटेस्ट प्रोडक्ट हैं। रियलमी ने इनके अलावा भी अपने अन्य कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें 55-inch 4K TV, साउंडबार, स्मार्ट टीवी आदि शामिल है।
 

Realme Buds Air Pro, Buds Wireless Pro pricing and availability

रियलमी बड्स एयर प्रो की सेल भारत में 16 अक्टूबर की आधी रात से शुरू हो जाएगी, यह सेल Realme के ऑनलाइन स्टोर और Flipkart पर आयोजित की जाएगी। हालांकि, जल्द ही इन्हें ऑफलाइन माध्यमों से भी उपलब्ध कराया जाएगा। फेस्टिव सीज़न के तौर पर कंपनी ने Realme Buds Air Pro को 500 रुपये की छूट के साथ इन्ट्रोडक्टरी कीमत 4,499 रुपये में पेश किया है, इन ईयरबड्स की असल कीमत 4,999 रुपये है।

Buds Wireless Pro Earphone की सेल भी 16 अक्टूबर की आधी रात से ही शुरू होगी, यह सेल Realme और Flipkart वेबसाइट पर आयोजित की जाएगी। हालांकि, इसे भी जल्द ही ऑफलाइन माध्यमों से उपलब्ध कराया जाएगा। वायरलेस प्रो ईयरफोन की इन्ट्रोडक्टरी कीमत 1,000 रुपये की छूट के साथ 2,999 रुपये तय की गई है, जो कि असल में 3,999 रुपये है।
 

Realme Buds Air Pro specifications and features

Buds Air Pro पहले ऐसे ट्रू वायरलेस ईयरफोन हैं, जो कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि यह 35dB तक नॉइस को कम करते हैं, वहीं ANC और वॉयस कॉल के लिए इनमें डुअल-माइक्रोफोन सिस्टम दिया गया है। इन ईयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 दिया गया है और यह 10mm डायनमिक ड्राइवर्स से लैस हैं।
 


रियलमी बड्स एयर प्रो में मौजूद अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें 94ms लो लैटेंसी मोड, ट्रांसपेरेंसी मोड, 25 घंटे तक की बैटरी लाइफ, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, टच कंट्रोल और IPX4 वाटर रसिस्टेंट शामिल है। यह ईयरफोन दो कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, ब्लैक और व्हाइट।
 

Realme Buds Wireless Pro specifications and features

रियलमी द्वारा लॉन्च किए दूसरे ऑडियो प्रोडक्ट में रियलमी बड्स वायरलेस प्रो शामिल हैं, जो कि एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन, ट्रांसपेरेंसी मोड, लो लैटेंली मोड, फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और IPX4 वाटर रसिस्टेंट के साथ आते हैं। यह नेकबैंड स्टाइल ईयरफोन हैं, जिनको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। इसके अलावा इनमें 13.6mm डायनमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं।
Advertisement

रियलमी बड्स वायरलेस प्रो के प्रमुख फीचर की बात करें तो यह  LDAC Bluetooth codec सपोर्ट के साथ आता है। इन ईयरफोन में भी आपको दो कलर ऑप्शन मिलेंगे, जो हैं यैलो और डिस्को ग्रीन।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Vivo X300 सीरीज का आज ग्लोबल लॉन्च, 16GB रैम, 50MP मेन कैमरा से होगी लैस! जानें सबकुछ
#ताज़ा ख़बरें
  1. Apple के नए MacBook और iPads में मिल सकती है OLED स्क्रीन
  2. iQOO Neo 11: गेमर्स के लिए आया मिड-रेंज फोन, इसमें है 7500mAh बैटरी और कूलिंग सिस्टम, जानें कीमत
  3. Huawei Mate X7 के लॉन्च की तैयारी, मिल सकता है 7.95 इंच फोल्डेबल डिस्प्ले 
  4. Smartphone Blast: हाथ में फट गया Samsung का ये नया फ्लैगशिप फोन! फिर उठे सेफ्टी पर सवाल
  5. बैंक के Wi-Fi का नाम अचानक हुआ 'Pak Zindabad', मच गया हड़कंप!
  6. इतना छोटा, लेकिन है पावरहाउस! Asus के नए Mini Gaming PC का कॉन्फिगरेशन जानकर रह जाओगे दंग
  7. BSNL को मिले Bharti Airtel से ज्यादा नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स
  8. IND vs AUS Live: भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मैच LIVE ऐसे देखें बिल्कुल फ्री!
  9. मुनाफा बढ़ने के बाद भी इस बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी ने नौकरी से निकाल दिए 200 से ज्यादा कर्मचारी
  10. प्रदूषण से परेशान? Rs 20 हजार से सस्ते मिल रहे ये एयर प्यूरिफायर, खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.