• होम
  • अन्य
  • ख़बरें
  • Motorola ने भारत में लॉन्च किए तीन वायरलेस ईयरफोन्स, कीमत 1,299 से शुरू

Motorola ने भारत में लॉन्च किए तीन वायरलेस ईयरफोन्स, कीमत 1,299 से शुरू

Verve Buds 100 चार्जिंग केस के साथ आता है, जिसके साथ आपको 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। वहीं Verve Rap 105 और Loop 105 को लेकर दावा है कि यह 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं।

Motorola ने भारत में लॉन्च किए तीन वायरलेस ईयरफोन्स, कीमत 1,299 से शुरू
ख़ास बातें
  • Verve Buds 100, Rap 105, Loop 105 वायरलेस हैं
  • Alexa, Siri और Google Assistant के साथ आते हैं यह तीनों हेडफोन
  • Verve सीरीज़ के यह ऑडियो प्रोडक्ट्स IPX5 वाटर-रसिस्टेंट रेटिंग के साथ आत
विज्ञापन
Motorola लाइसेंस Binatone ने तीन नए वायरलेस ऑडियो डिवाइस भारत में लॉन्च किए हैं, जो हैं- True wireless Motorola Verve Buds 100, Neckband-style Motorola Verve Rap 105 और Verve Loop 105। Motorola Verve सीरीज़ के यह ऑडियो प्रोडक्ट्स IPX5  वाटर-रसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं। Verve Buds 100 चार्जिंग केस के साथ आता है, जिसके साथ आपको 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। वहीं Verve Rap 105 और Loop 105 को लेकर दावा है कि यह 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। यह ईयरफोन बिल्ट-इन Amazon Alexa सपोर्ट के साथ आते हैं, लेकिन इसमें आपको Apple के Siri और Google Assistant का सपोर्ट भी मिलेगा।

Verve सीरीज़ के प्रोडक्ट्स Hubble कनेक्टिड के साथत-साथ Verge Life ऐप्स को सपोर्ट करते हैं। यह यजू़र को अपने ईयरबड्स ढूंढने में मदद करते हैं, जिसमें उन्हें इसके आखिर इस्तेमाल की लोकशन प्रदान की जाती है।
 

Motorola Verve Buds 100, Verve Rap 105, and Verve Loop 105 price, availability

Verve Buds 100 ट्रू वायरलेस हेडफोन खरीद के लिए एक्सल्यूसिवली Amazon पर 10 नवंबर से उपलब्ध होंगे, जहां इसको 2,699 रुपये की इन्ट्रॉडक्टरी कीमत में पेश किया जाएगा।

वहीं, दूसरी ओर Verge Rap 105 खरीद के लिए Amazon, Flipkart और अन्य ऑफलाइन माध्यमों पर खरीद के लिए उपलब्ध हो चुका है, जिसकी इन्ट्रडक्टरी कीमत 1,699 रुपये है। वहीं, Verge Loop 105 एक्सल्यूसिवली 1,299 रुपये की कीमत में केवल Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
 

Motorola Verve Buds 100 specifications

Verve Buds 100 ट्रू वायरले हेडफोन पोर्टेबल चार्जिंग केस के साथ 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। यह हेडफोन बेस्ट फिट के लिए तीन अलग ईयरबड्स जेल साइज़ में आते हैं। इसके अलावा इसमें मल्टीफंक्शन टच बटन दिए गए हैं, जिसके जरिए यूज़र्स कॉल को उठाने व रिजेक्ट करने, वॉल्यूम को एडजस्ट करने, सॉन्ग बदलने व वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल करने जैसे काम कर सकते हैं।
 

Verve Rap 105 specifications

फ्लैक्सिबल नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन 15mm स्पीकर ड्राइवर्स के साथ आते हैं। यह आपको 8 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं, जिसमें हेंडफ्री कॉलिंग के लिए माइक भी इंटीग्रेट किया गया है। कंपनी के अनुसार, Verve Rap 105 बेहतर म्यूज़िक एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए डीप बेस प्रोड्यूस करता है। इसके अलावा इसमें मैग्नेटिक ईयरबड्स दिए गए हैं, जो कि इन ईयरबड्स को इस्तेमाल न करने वाले वक्त में एक-दूसरे के साथ लॉक कर देता है।

Verve Loop 105

Motorola Verve Loop 105 में इन-ईयर ईयरफोन दिया गया है, जो कि 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इस ईयरफोन में आपको टैंगलफ्री केबल मैग्नेटिक बड्स के साथ प्राप्त होती है जो कि बड्स को आपकी गर्दन के बाद लॉक करती है। कंपनी का दावा है कि यह वायरलेस ईयरबड्स जिम इस्तेमाल के लिए बेस्ट हैं। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है, जो कि हेंडफ्री कॉलिंग का अनुभव प्रदान करेगा।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Motorola, Binatone, Verve Buds 100, Verve Rap 105, Verve Loop 105
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. 24 अरब किलोमीटर दूर से Nasa को आया ‘फोन’- हाय, मैं हूं- V1
  2. Tesla Layoff: Tesla में हुई छंटनी, Elon Musk ने 4 महीने पहले बनाई थी ग्रोथ टीम
  3. Nokia 225 4G 2024 के रेंडर, स्पेसिफिकेशंस हुए लॉन्च से पहले लीक, जानें क्या होगा खास
  4. Polestar Phone हुआ 16GB RAM, 50MP कैमरा के साथ लॉन्च, गजब के AI फीचर्स भी शामिल
  5. Ola Electric के सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक स्कूटर की इस महीने शुरू होगी डिलीवरी
  6. Google Pixel 8a में हो सकते हैं ब्लू और ग्रीन कलर्स के ऑप्शन, लीक हुआ रिटेल बॉक्स 
  7. Poco Pad: पोको का पहला टैबलेट 33W चार्जिंग सपोर्ट और 8MP कैमरा के साथ आएगा! मिला सर्टिफिकेशन
  8. HMD Pulse Pro के लॉन्च से पहले ही लीक हुई कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा
  9. Blackview Hero 10 हो सकता है सबसे सस्ता फोल्डेबल स्मार्टफोन
  10. बड़ा स्कैम! इन मीमकॉइन प्रोजेक्ट को छोड़कर भाग गए डेवलपर्स, निवेशकों को लगी करोड़ों की चपत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »