Motorola लाइसेंस Binatone ने तीन नए वायरलेस ऑडियो डिवाइस भारत में लॉन्च किए हैं, जो हैं- True wireless Motorola Verve Buds 100, Neckband-style Motorola Verve Rap 105 और Verve Loop 105। Motorola Verve सीरीज़ के यह ऑडियो प्रोडक्ट्स IPX5 वाटर-रसिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं। Verve Buds 100 चार्जिंग केस के साथ आता है, जिसके साथ आपको 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। वहीं Verve Rap 105 और Loop 105 को लेकर दावा है कि यह 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। यह ईयरफोन बिल्ट-इन Amazon Alexa सपोर्ट के साथ आते हैं, लेकिन इसमें आपको Apple के Siri और Google Assistant का सपोर्ट भी मिलेगा।
Verve सीरीज़ के प्रोडक्ट्स Hubble कनेक्टिड के साथत-साथ Verge Life ऐप्स को सपोर्ट करते हैं। यह यजू़र को अपने ईयरबड्स ढूंढने में मदद करते हैं, जिसमें उन्हें इसके आखिर इस्तेमाल की लोकशन प्रदान की जाती है।
Motorola Verve Buds 100, Verve Rap 105, and Verve Loop 105 price, availability
Verve Buds 100 ट्रू वायरलेस हेडफोन खरीद के लिए एक्सल्यूसिवली Amazon पर 10 नवंबर से उपलब्ध होंगे, जहां इसको 2,699 रुपये की इन्ट्रॉडक्टरी कीमत में पेश किया जाएगा।
वहीं, दूसरी ओर Verge Rap 105 खरीद के लिए
Amazon, Flipkart और अन्य ऑफलाइन माध्यमों पर खरीद के लिए उपलब्ध हो चुका है, जिसकी इन्ट्रडक्टरी कीमत 1,699 रुपये है। वहीं, Verge Loop 105 एक्सल्यूसिवली 1,299 रुपये की कीमत में केवल
Amazon पर खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।
Motorola Verve Buds 100 specifications
Verve Buds 100 ट्रू वायरले हेडफोन पोर्टेबल चार्जिंग केस के साथ 14 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। यह हेडफोन बेस्ट फिट के लिए तीन अलग ईयरबड्स जेल साइज़ में आते हैं। इसके अलावा इसमें मल्टीफंक्शन टच बटन दिए गए हैं, जिसके जरिए यूज़र्स कॉल को उठाने व रिजेक्ट करने, वॉल्यूम को एडजस्ट करने, सॉन्ग बदलने व वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल करने जैसे काम कर सकते हैं।
Verve Rap 105 specifications
फ्लैक्सिबल नेकबैंड-स्टाइल ईयरफोन 15mm स्पीकर ड्राइवर्स के साथ आते हैं। यह आपको 8 घंटे की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं, जिसमें हेंडफ्री कॉलिंग के लिए माइक भी इंटीग्रेट किया गया है। कंपनी के अनुसार, Verve Rap 105 बेहतर म्यूज़िक एक्सपीरियंस प्रदान करने के लिए डीप बेस प्रोड्यूस करता है। इसके अलावा इसमें मैग्नेटिक ईयरबड्स दिए गए हैं, जो कि इन ईयरबड्स को इस्तेमाल न करने वाले वक्त में एक-दूसरे के साथ लॉक कर देता है।
Verve Loop 105Motorola Verve Loop 105 में इन-ईयर ईयरफोन दिया गया है, जो कि 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। इस ईयरफोन में आपको टैंगलफ्री केबल मैग्नेटिक बड्स के साथ प्राप्त होती है जो कि बड्स को आपकी गर्दन के बाद लॉक करती है। कंपनी का दावा है कि यह वायरलेस ईयरबड्स जिम इस्तेमाल के लिए बेस्ट हैं। इसमें बिल्ट-इन माइक्रोफोन दिया गया है, जो कि हेंडफ्री कॉलिंग का अनुभव प्रदान करेगा।