Apple के नए iPhone, iPad, Mac, Apple Watch, और Apple TV के अपडेट जल्दी ही आने वाले हैं. मंगलवार यानि कि 20 अप्रैल को कंपनी ने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के अगले वर्जन भी बता दिये हैं जिनमें iOS 14.5, iPadOS 14.5, macOS 11.3, watchOS 7.4 और tvOS 14.5 अगले सप्ताह तक उपलब्ध होंगे। अभी इनके रिलीज के बारे में कोई भी तारीख निर्धारित नहीं की गई है। Apple की तरफ अभी डीटेल आनी बाकी है। मगर बीटा प्रोग्राम्स के चलते हमें इनके अपडेट के बारे में कुछ जानकारी मिली है।
iOS 14.5 और watchOS 7.4 के बाद iPhone यूजर्स अपने फोन को पेयर्ड Apple Watch की मदद से अनलॉक कर पाएंगे। यह फीचर कोरोना महामारी के मौजूदा हालात में और भी महत्वपूर्ण हो जाता है जब आपको अपना फोन अनलॉक करने के लिए अपने चेहरे से मास्क नहीं हटाना पड़ेगा। इसके अलावा एक और बडी बात सामने आ रही है। वह है do-not-track facility जिसकी मदद से यूजर्स इस बात का निर्धारण कर पाएंगे कि कोई ऐप उन्हें ट्रैक करेगी या नहीं। यह सुविधा एप्पल के सभी नये सॉफ्टवेयर अपडेट में उपलब्ध होगी।
इसके अतिरिक्त iOS 14.5, iPadOS 14.5, macOS 11.3, watchOS 7.4 और tvOS 14.5 एक बेहतर Apple Podcasts app लेकर आएंगे जिसमें पोडकास्ट चैनल का सपोर्ट होगा। इसके साथ ही एक Reminders app भी कुछ छोटे बदलावों के साथ आएगी। इन सभी सॉफ्टवेयर अपडेट में PlayStation 5 और Xbox Series S/X controllers के लिए भी सपोर्ट होगा। एप्पल के एक इवेंट में मंगलवार को Cupertino दिग्गज ने बताया कि कैसे नये iPad Pro के आने के बाद गेम्स का अनुभव औऱ अधिक उम्दा हो जाएगा। इसमें एम1 चिप होगा जिसमें नेक्स्ट जेन कंट्रोलर का सपोर्ट होगा।
इतना ही नहीं, इन सभी सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ 200 से ज्यादा नए इमोजी और इमोजी सर्च फंक्शन भी डिवाइसेज में जुड़ जाएंगे। Apple Fitness+ अब iOS 14.5, iPadOS 14.5, और watchOS 7.4 पर AirPlay 2 को भी सपोर्ट करेगी। आखिर में iPad OS 14.5 पर Apple Pencil Scribble के साथ पांच नई भाषाओं का सपोर्ट भी मिलेगा। tvOS 14.5 के साथ Apple TV यूजर्स Adjust Colour Balance फीचर के साथ टीवी का कलर बैलेंस भी कर सकेंगे। जाहिर है कि इसके लिए आपके पास iOS 14.5 के साथ लेटेस्ट iPhone हैंडसेट होना चाहिए। अगले सप्ताह से यह सभी सॉफ्टवेयर अपडेट रोल आउट होना शुरू हो जाएंगे।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।