ZTE ने मलेशिया में ZTE Blade V40 Vita पेश कर दिया है जो कि Unisoc T606 चिपसेट पर बेस्ड है। ZTE Blade V40 Vita में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल और 90Hz रिफ्रेश रेट है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MYOS 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है। आइए ZTE Blade V40 Vita के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ZTE Blade V40 Vita की कीमत
कीमत की बात की जाए तो
ZTE Blade V40 Vita की मलेशिया में कीमत MYR 599 यानी कि 10,588 रुपये है। उपलब्धता की बात की जाए तो ZTE Blade V40 Vita का एक्सक्लूसिव रिटेलर Shopee है और उसी से इसकी बिक्री होगी। वहीं यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर के लिए जून 2022 से उपलब्ध होगा।
ZTE Blade V40 Vita की फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो ZTE Blade V40 Vita में 6.5 इंच की LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजॉल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल, 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 90Hz रिफ्रेश रेट है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में Unisoc T606 चिपसेट दिया गया है। स्टोरेज की बात की जाए तो 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी स्लॉट के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन के रियर में 48 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 6,000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि 22.5W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कलर ऑप्शन की बात की जाए तो ZTE Blade V40 Vita दो कलर ऑप्शन Pine Green और Zeus Black में आएगा। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड MYOS 11 आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।