माइक्रोमैक्स के यू टेलीवेंचर्स ने पिछले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन यूरेका नोट लॉन्च कर दिया। यह स्मार्टफोन 13,499 रुपये की कीमत में ब्लैक कलर में उपलब्ध होगा। देशभर में विभिन्न मोबाइल स्टोर पर यह फोन खरीदा जा सकता है। इससे पहले कंपनी द्वारा यू को सिर्फ ऑनलाइन ब्रांड के तौर पर पेश किया गया था।
यू यूरेका नोट में (1920 x 1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन का 6 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 367 पीपीआई है। प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 है। फोन में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753टी प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू है।
यू यूरेका नोट स्मार्टफोन 3 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप पर चलता है।
बात करें फोन के कैमरे की तो इस स्मार्टफोन में डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कैमरा एफ/2.2 अपर्चर, 5पी लेंस और फेज डिटेक्शन ऑटोफोकस (पीडीएफ) जैसे फीचर के साथ आता है। सेल्फी के शौकीनों के लिए एफ/2.2 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में एनएक्सपी स्मार्ट पीए के साथ डुअल स्पीकर है। रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि इससे फोन को आधे सेकेंड से भी कम समय में अनलॉक किया जा सकता है।
वहीं कनेक्टिविटी के लिए फोन 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फीचर सपोर्ट करता है। फोन को पॉवरफुल बनाती है इसमें दी गई 4000 एमएएच की बैटरी। यू के इस नए फोन में वॉइस सर्च, गूगल ड्राइव, वीडियो कॉल के लिए हैंगआउट जैसे ऐप प्री-इंस्टॉल आते हैं।