सोनी के मोबाइल सीरीज को लेकर अहम जानकारी सामने आई है। पता चला है कि एशिया की इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने अपने एम और सी सीरीज को बंद करने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि कंपनी अब सिर्फ एक्सपीरिया एक्स ब्रांड पर ध्यान केंद्रित करेगी।
गौर करने वाली बात है कि हाल ही में एक्सपीरिया सी6 अल्ट्रा को एक्सपीरिया एक्स अल्ट्रा के नाम से लॉन्च किए जाने का खुलासा हुआ था।
सोनी मोबाइल की नई रणनीति का खुलासा कंपनी के प्रजेंटेशन से हुआ। इसमें एक्स सीरीज का ज़िक्र चेप्टर 3 में किया गया है। चेप्टर 1 में 2010-12 के बीच के घटनाक्रम के बारे में बताया गया है और चेप्टर 2 में 2013-15 के बारे में। दूसरे चेप्टर में एक्सपीरिया ज़ेड सीरीज के बारे में विस्तार से बताया गया है।
चेप्टर 3 में वर्ष 2016-18 के बीच की रणनीति का ज़िक्र है। इसमें एक्सपीरिया एक्स की छाप साफ नज़र आती है। नए 'X' लोगो का इस्तेमाल कंपनी के प्रिंट और टीवी विज्ञापन के लिए भी किया जाएगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।