Redmi Note 10 सीरीज़ भारत में 10 मार्च को लॉन्च हो सकती है, जिसकी जानकारी लीक हुई Amazon लिस्टिंग से सामने आई है। आपको बता दें, हाल ही में Xiaomi ने घोषणा की थी कि रेडमी नोट 10 सीरीज़ मार्च में लॉन्च होगी। चीनी टेक कंपनी ने हालांकि इसकी आधिकारिक लॉन्च तारीख का ऐलान फिलहाल नहीं किया है। रेडमी नोट 10 सीरीज़ को लेकर अटकले लगाई जा रही हैं कि रेगुलर Redmi Note 10 के साथ इसमें Redmi Note 10 Pro स्मार्टफोन भी शामिल होगा। इसमें कुछ और मॉडल्स भी शामिल हो सकते हैं, जैसे कि Redmi Note 10S और Redmi Note 10 Pro Max।
GizmoChina की
रिपोर्ट के अनुसार, ऑनलाइन एक तस्वीर सामने आई है जिसके जरिए कथित रूप से खुलासा होता है कि 10 मार्च को Redmi Note 10 सीरीज़ भारत में लॉन्च की जा सकती है। कहा गया है कि यह तस्वीर Amazon पेज पर दिखी है। इस तस्वीर में Redmi Note 10 4G, Redmi Note 10 5G, Redmi Note 10 Pro 4G और Redmi Note 10 Pro 5G की लॉन्च तारीख का खुलासा हुआ है।
हालांकि, Gadgets 360 ने इस अमेज़न लिस्टिंग की जांच स्वतंत्र रूप से नहीं की है। इसके अलावा, Xiaomi ने भी रेडमी नोट 10 सीरीज़ की लॉन्च तारीख का खुलासा नहीं किया है। ऐसे में इस खबर को अफवाह मात्र समझना सुरक्षित होगा।
रेडमी नोट 10 सीरीज़ तो लेकर यह भी अटकलें हैं कि इसमें MIUI 12 और कनेक्टिविटी के लिए डुअल बैंड वाई-फाई दिया जा सकेगा। रेडमी नोट 10 प्रो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 5,050 एमएएच की बैटरी दी जाएगी, जबकि रेडमी नोट 10 4जी में 6,000 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
दोनों ही Redmi फोन कथित रूप से ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) और यूएस फैडरल कम्यूनिकेशन कमिशन (FCC) पर लिस्ट हो चुके हैं। कुछ अन्य आगामी मॉडल्स भी कथित रूप से
गीकबेंच पर लिस्ट हुए हैं।