Redmi 9 Prime स्मार्टफोन को भारत में MIUI 12 अपडेट मिलना शुरू हो गया है, जिसकी पुष्टि Xiaomi द्वारा की गई है। कुछ यूज़र्स ने भी ट्विटर के माध्यम से लेटेस्ट अपडेट प्राप्त करने की जानकारी दी है। यूज़र्स द्वारा साझा किए स्क्रीनशॉट्स में देखा जा सकता है कि नया अपडेट कंट्रोल सेंटर में सुधार के साथ-साथ लैंडस्केप मोड में फिक्स लेकर आया है। रेडमी 9 प्राइम के लेटेस्ट अपडेट का वर्ज़न नंबर MIUI 12.0.1.0.QJCINXM है। वहीं, इस अपेडट का साइज़ 608 एमबी के साथ लिस्ट है। रेडमी 9 प्राइम यूज़र्स को सुझाव दिया गया है कि वह अच्छे वाई-फाई नेटवर्क में इस अपडेट को इंस्टॉल करें। इसके अलावा यह भी सुनिश्चित कर लें कि उनका डिवाइस फुल चार्ज हो।
Xiaomi ने Gadgets 360 को पुष्टि की है कि
Redmi 9 Prime यूज़र्स को भारत में MIUI 12 अपडेट मिलना शुरू हो गया है, यह अपडेट फेज़ मैनर में रोलआउट किया गया है। कुछ यूज़र्स ने
ट्वीट करते हुए
जानकारी दी कि उन्हें यह लेटेस्ट अपडेट उनके डिवाइस में मिलना शुरू हो गया है। लेटेस्ट MIUI 12 अपडेट साइज़ में 608 एमबी का है और इसका वर्ज़न नंबर MIUI 12.0.1.0.QJCINXM है। योग्य उम्मीदवारों को यदि अपडेट का नोटिफिकेशन अब-तक नहीं मिला है, तो वह अपने फोन के सेटिंग्स में जाकर कर इसकी उपलब्धता की जांच कर सकते हैं।
रेडमी 9 प्राइम MIUI 12 अपडेट के स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यह अपडेट दिसंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस है। यह नया MIUI 12 अपडेट कंट्रोल सेंटर में सुधार लेकर आया है। इसके अलावा शाओमी ने कंट्रोल सेंटर लेआउट को लैंडस्केप मोड में भी ऑप्टिमाइज़ किया है और एक समस्या को फिक्स किया है, जिसमें कंट्रोल सेंटर को लैंडस्केप मोड में सही तरीके से डिस्प्ले नहीं हो रहा था।
शाओमी का कहना है कि रेडमी 9 प्राइम यूनिट्स को फेज मैनर में अपडेट प्राप्त होगा, तो ऐसा संभव नहीं है कि सभी यूज़र्स तक यह अपडेट तुरंत पहुंच जाए। कंपनी जैसे ही यह सुनिश्चित कर लेगी कि इस अपडेट में किसी प्रकार का गंभीर बग मौजूद नहीं है, वैसे ही इसे बड़ी संख्या में रोलआउट कर दिया जाएगा।