फ्लैगशिप
मी मिक्स सीरीज़ और एंड्रॉयड वन वाले
मी ए सीरीज़ को भारत में लॉन्च करने के बाद शाओमी ने अपनी नई सीरीज़ पेश की है। नई सीरीज़ रेडमी वाई है और यह लाइनअप सेल्फी केंद्रित स्मार्टफोन के लिए जाना जाएगा। इस सीरीज़ के शुरुआती हैंडसेट में से एक है Xiaomi Redmi Y1। आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने से पहले हमने इस डिवाइस के साथ कुछ वक्त बिताया। पहली झलक में हमें यह फोन कैसा लगा? आइए बताते हैं।
Xiaomi Redmi Y1 की डिज़ाइन में रेडमी सीरीज़ की झलक साफ नज़र आती है। फ्रंट पैनल पर 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है जिस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। नेविगेशन के लिए ऑनस्क्रीन कैपसिटिव बटन दिए गए हैं जो बैकलिट नहीं हैं। शाओमी रेडमी वाई1 में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो सेल्फी फ्लैश से लैस है। पिछले हिस्से पर सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। रियर के मध्य में फिंगरप्रिंट सेंसर है। फिंगरप्रिंट स्कैनर तक पहुंच पाना आसान था। इसने बिना किसी परेशानी के फोन को तेज़ी से अनलॉक कर दिया। कंपनी के लोकप्रिय
Xiaomi Redmi 4 और
Redmi Note 4 की तरह यह फोन मेटल यूनीबॉडी वाला नहीं है। पिछला हिस्सा प्लास्टिक का है। पावर और वॉल्यूम को दायीं तरफ जगह मिली है और ये भी प्लास्टिक के बने हैं।
माइक्रो-यूएसबी पोर्ट फोन के निचले हिस्से पर है और इसके दोनों तरफ स्पीकर ग्रिल हैं। टॉप पर 3.5 एमएम हेडफोन सॉकेट, आईआर एमिटर और सेकेंडरी माइक्रोफोन मिलेगा। हमने पाया कि रेडमी वाई1 की बनावट अच्छी है। 153 ग्राम वज़न होने के बावज़ूद यह फोन हाथों में अटपटा होने का एहसास नहीं देता। सिम ट्रे में दो नैनो सिम स्लॉट हैं। माइक्रोएसडी कार्ड के लिए अलग स्लॉट है, यह स्वागत योग्य कदम है। रेडमी वाई1 को गोल्ड और डार्क ग्रे रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Xiaomi ने रेडमी वाई1 में स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ आपके पास रैम और स्टोरेज पर आधारित दो विकल्प हैं। एक वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाला है जो हमें रिव्यू के लिए मिला है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला है। दोनों ही वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेंगे। फोन में जान फूंकने का काम करेगी 3000 एमएएच की बैटरी। शाओमी ने फोन के साथ 10 वॉट का चार्जर दिया है।
फोन एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर आधारित शाओमी के कस्टम मीयूआई 9 बीटा पर चलता है। हमने पाया कि नया यूज़र इंटरफेस इस्तेमाल करने में आसान है। ऐसा प्रतीत होता है कि फोन बिना किसी परेशानी के आपका साथ देता रहेगा।
हमने रेडमी वाई1 के सेल्फी कैमरे को भी इस्तेमाल में लाया और पाया कि ऐप इंटरफेस इस्तेमाल करने में आसान है। सेल्फी कैमरे के लिए ब्यूटीफाई मोड पहले एक्टिव रहता है। बता दें कि स्मार्ट ब्यूटीफाई मोड कुछ हद तक कारगर भी है।
ऐस प्रतीत होता है कि शाओमी अपने रेडमी वाई1 के ज़रिए सेल्फी की दीवानगी को भुनाना चाहती है। फोन में सक्षम प्रोसेसर और ज़्यादातर परिस्थितियों के लिए कारगर सेल्फी कैमरा है। अगर आप बजट प्राइस में अच्छे सेल्फी फोन की तलाश में हैं तो शाओमी रेडमी वाई1 को भी दावेदार मान लें। हम जल्द ही इस फोन के विस्तृत रिव्यू के साथ आएंगे।