शाओमी ने चीन में रेडमी प्रो स्मार्टफोन
लॉन्च कर दिया है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पहली बार किसी स्मार्टफोन में डुअल कैमरा दिया गया है। प्रीमियम डिजाइन के साथ आने वाला यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट में मिलेगा।
सबसे पहले दो रियर कैमरा लेंस मॉड्यूल एचटीसी स्मार्टफोन में देखे गए थे। लेकिन आईफोन 7 के डुअल रियर कैमरे के साथ आने की खबरें आने के बाद इसे 'प्रीमियम' फीचर के तौर पर देखा जा रहा है। अब शाओमी ने ऐप्पल के हर साल होने वाले लॉन्च इवेंट से करीब एक महीने पहले ही अपना रेडमी प्रो स्मार्टफोन पेश कर दिया है।
शाओमी रेडमी प्रो स्मार्टफोन 4जी सपोर्ट करता है। इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी है और इसका वज़न 174 ग्राम है। इसके अलावा शाओमी शाओमी रेडमी प्रो में कई दूसरे ऐसे फीचर भी हैं जिनके बारे में बात करना खासा जरूरी है और आज हम इस फोन के टॉप 5 फीचर के बारे में बात करते हैं।
1) डुअल कैमरे की बात करें तो शाओमी अपने रेडमी प्रो स्मार्टफोन में डुअल कैमरा सेटअप को फोन का सबसे आकर्षक फीचर बता रही है। इस फोन में 5 लेंस मॉड्यूल से लैस सोनी के आईएमएक्स258 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ ऑटोफोकस के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सेकेंडरी डेप्थ सेंसिंग कैमरे के तौर पर सैमसंग सेंसर वाला 5 मेगापिक्सल कैमरा है। इन दो लेंस के बीच में एक डुअल टोन फ्लैश मॉड्यूल है। बात करें फ्रंट की तो, 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस और एफ/2.0 अपर्चर के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
2) मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर से लैस रेडमी प्रो को लेकर शाओमी का दावा है कि यह डेका-कोर प्रोसेसर इसे 'अब तक का सबसे दमदार रेडमी फोन बनाता है'। शाओमी रेडमी प्रो में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स25 प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-टी880 जीपीयू है। यह फोन 4 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है। गौर करने वाली बात है कि 3 जीबी रैम/ 32 जीबी वेरिएंट में 2.1 गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर है।
3) शाओमी के रेडमी नोट की सफलता का श्रेय कंपनी द्वारा बजट कीमत में शानदार स्पेसिफिकेशन को जाता है। रेडमी प्रो के साथ भी शाओमी ने अपनी इस परंपरा को कायम रखा है और बहुत ज्यादा कीमत ना रखते हुए इस स्मार्टफोन के तीन वेरिएंट पेश किए हैं। हीलियो एक्स20 (3GB रैम + 32GB स्टोरेज) की कीमत 1,499 चीनी युआन (करीब 15,100 रुपये) है, हीलियो एक्स25 (3GB रैम+ 64 जीबी) वेरिएंट की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपये) जबकि हीलियो एक्स25 (4 जीबी + 128 जीबी) वेरिएंट की कीमत 1,999 चीनी युआन (करीब 20,000 रुपये) है।
4) शाओमी रेडमी प्रो एंड्रॉयड मार्शमैलो बेस्ड लेटेस्ट मीयूआई ओएस पर चलता है। इस नए ओएस को
पिछले महीने ही पेश किया गया था। मीयूआई नए इंटरफेस डिजाइन, नए कैलकुलेटर ऐप, एडिटिंग टेस्ट के लिए एक स्मार्ट मेन्यू और एक नए ऐप लॉक फीचर (जो सभी ऐप को एक बार में खोल देता है) के साथ देता है।
5) ऊंची कीमत के ना होने के बावज़ूद शाओमी रेडमी प्रो यूनीबॉडी मेटल डिजाइन के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5.5 इंट फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 2.5 डी कर्व्ड ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। नीचे की तरफ दो स्पीकर ग्रिल और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है। रेडमी प्रो के होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेटेड है जबकि 3.5 एमएम ऑडियो जैक सबसे ऊपर की तरफ दिया गया है। पावर बटन और वॉल्यूम बटन स्मार्टफोन में दायीं तरफ सबसे ऊपर दिए गए है।