Xiaomi Redmi 6 खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खबर है। शाओमी के इस फोन की कीमत में स्थाई कटौती की गई है। शाओमी रेडमी 6 के 32 जीबी और 64 जीबी वेरिएंट की कीमत में कटौती की गई है। यह फोन नए दाम में Mi.com और Flipkart पर उपलब्ध है। कंपनी ने जानकारी दी है कि हैंडसेट नई कीमत में मी होम और शाओमी के अधिकृत रिटेल स्टोर में भी बिकेगा। गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने भारतीय मार्केट में पांच साल पूरे होने के मौके पर पांच बड़े ऐलान किए हैं। यह पांचवीं बड़ी घोषणा है। कंपनी ने इस हफ्ते ही Redmi 6 Pro, Redmi Y2 और Mi A2 के दाम कम कर दिए थे। एक दिन पहले ही कंपनी ने भारतीय मार्केट में नया साउंडबार, Mi TV 4X Pro 55 इंच और Mi TV 4A Pro 43 इंच एंड्रॉयड टीवी उतारे।
Redmi 6 की नई कीमत
शाओमी रेडमी 6 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की कीमत 7,999 रुपये हो गई है और 3 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। याद रहे कि लॉन्च के वक्त Redmi 6 के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये थी, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,499 रुपये में उपलब्ध कराया गया था। लेकिन कुछ दिनों ही बाद कंपनी ने रेडमी 6 के 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की
कीमत बढ़ाकर 8,499 रुपये कर दी थी। ताज़ा कटौती के बाद इस फोन के 32 जीबी वेरिएंट की कीमत लॉन्च प्राइस पर वापस आ गई है। वहीं, 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 500 रुपये कम की गई है। बता दें कि यह फोन ब्लैक, गोल्ड, रोज़ गोल्ड और ब्लू रंग में मिलता है।
Redmi 6 स्पेसिफिकेशन
रेडमी 6 में 5.45 इंच का एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है। इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 80.7 प्रतिशत है। फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर हीलियो पी22 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। 3 जीबी रैम दिए गए हैं।
अब बात कैमरा सेटअप की। Xiaomi Redmi 6 में पिछले हिस्से पर दो कैमरे दिए गए हैं। प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी सेंसर 5 मेगापिक्सल का। दोनों ही कैमरे 1.25 माइक्रॉन पिक्सल्स और एआई क्षमता के साथ आते हैं। इसमें 5 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 32 जीबी/ 64 जीबी। दोनों ही वेरिएंट के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौज़ूद है।
कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई, जीपीएस/ ए-जीपीएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और माइक्रो-यूएसबी शामिल हैं।