रेडमी 3एस को
भारत में लॉन्च होने के मात्र एक दिन बाद ही इस हैंडसेट के कथित अपग्रेडेड वेरिएंट रेडमी 4 की तस्वीरें लीक हुई हैं। लीक हुई तस्वीरों में स्मार्टफोन को हर हिस्सा नज़र आ रहा है। ऐसे में अब अनुमान की गुंजाइश ही नहीं रह जाती।
शाओमी रेडमी 4 में गोलाकार कैमरा लेंस होगा और इसके बगल एक फ्लैश। और इनके नीचे एक फिंगरप्रिंट स्कैनर। प्लेफुलड्रॉयड ने हैंडसेट के सिल्वर कलर वेरिएंट की तस्वीरें लीक की हैं। यह फुल मेटल बॉडी वाला फोन है जिसके किनारे घुमावदार हैं। स्मार्टफोन में कैपेसिटिव बटन फ्रंट में हैं। निचले हिस्से में माइक्रो-यूएसबी पोर्ट है, जिसके दायें और बायें में स्पीकर ग्रिल मौजूद हैं। वॉल्यूम और पावर बटन हैंडसेट के दायें किनारे पर मौजूद हैं।
तस्वीरों से यह भी पता चला है कि रेडमी 4 में मीडियाटेक हीलियो एक्स20 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज होगा। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित मीयूआई 8 पर चलेगा। फिलहाल, इसकी कीमत के बारे में कुछ भी लिखना कयासों से ज्यादा कुछ भी नहीं होगा। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस हैंडसेट के बारे में और जानकारियां सामने आएंगी। रेडमी 4 को सितंबर महीने में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
याद रहे कि शाओमी ने बुधवार को भारत में अपने
रेडमी 3एस स्मार्टफोन को लॉन्च किया। शाओमी ने बताया है कि नया रेडमी 3एस ‘मेड इन इंडिया’ हैंडसेट है। शाओमी रेडमी 3एस के दो वेरिएंट भारत में लॉन्च किए गए हैं। ये वेरिएंट रैम और इनबिल्ट स्टोरेज के आधार पर अलग-अलग हैं। शाओमी रेडमी 3 के दोनों नए मॉडल शुरुआत में मी डॉट कॉम और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होंगे।
पहला वेरिएंट 2 जीबी रैम और 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा। दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज से लैस है। गौर करने वाली बात है कि कंपनी इस वेरिएंट को
शाओमी रेडमी 3एस प्राइम का नाम दिया है। यह 8,999 रुपये में उपलब्ध होगा। शाओमी ने बताया कि 2 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की बिक्री बाद में शुरू होगी। यह वेरिएंट 6,999 रुपये में मिलेगा। सबसे पहले शाओमी रेडमी 3एस प्राइम को उपलब्ध कराया जाएगा। इसकी बिक्री 9 अगस्त से शुरू होगी।