शाओमी ने ऐलान कर दिया है कि नया रेडमी स्मार्टफोन
इसी महीने लॉन्च होगा। कंपनी द्वारा
रेडमी 4 लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अब, अमेज़न इंडिया ने ऐलान कर दिया है कि आने वाला शाओमी रेडमी डिवाइस एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेज़न इंडिया पर मिलेगा।
अमेज़न इंडिया फोन से जुड़ी किसी अपडेट के बारे में नोटिफिकेशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी
स्वीकार कर रही है। रेडमी 4 के साथ,
शाओमी रेडमी 4 प्राइम स्मार्टफोन को भी देश में लॉन्च कर सकती है। चीन में रेडमी 4 की कीमत 699 चीनी युआन (करीब 6,900 रुपये) जबकि रेडमी 4 प्राइम की कीमत 899 चीनी युआन (करीब 8,900 रुपये) रखी गई है।
रेडमी 4 और रेडमी 4 प्राइम स्मार्टफोन पिछले साल नवंबर में चीन में
लॉन्च किए गए थे। और अब इन स्मार्टफोन को भारत लाने की उम्मीद है। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जबकि एंट्री-लेवल रेडमी स्मार्टफोन
रेडमी 4ए लगातार आउट ऑफ स्टॉक हो जा रहा है। लॉन्च के दौरान, रेडमी 4 को भी परंपरा के मुताबिक, सप्ताह में एक बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाने की घोषणा की जा सकती है।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, रेडमी 4 में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिसप्ले, एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल कैमरा, 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 4100 एमएएच की बैटरी है। रेडमी 4 प्राइम की बात करें तो इसमें 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, एक 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और ब्लूटूथ 4.2 कनेक्टिविटी दी गई है। इसके अलावा, सभी स्पेसिफिकेशन रेडमी 4 वाले ही हैं। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो आधारित मीयूआई 8 पर चलते हैं।