• होम
  • मोबाइल
  • ख़बरें
  • Xiaomi के नए 5जी फोन में होगा 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, मिला सर्टिफिकेशन

Xiaomi के नए 5जी फोन में होगा 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, मिला सर्टिफिकेशन

फिलहाल इस मॉडल नंबर के साथ कोई नाम नहीं जुड़ा है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि या तो यह Mi 10 Pro का अपग्रेड वर्ज़न होगा या फिर Xiaomi की Mi Mix सीरीज़ का नया हिस्सा हो सकता है।

Xiaomi के नए 5जी फोन में होगा 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, मिला सर्टिफिकेशन

अगस्त में लॉन्च हो सकता है Xiaomi का यह आगामी 5G फोन

ख़ास बातें
  • अज्ञात Xiaomi फोन 3C वेबसाइट पर हुआ है लिस्ट
  • लिस्टिंग में मिली 120 वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की जानकारी
  • शाओमी का यह फोन फ्लैगशिप स्तर का हो सकता है
विज्ञापन
Xiaomi का एक नया 5जी फोन मॉडल नंबर M2007J1SC के साथ चीनी सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट हुआ है, जहां संकेत मिला है कि इस फोन में 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जाएगा। बता दें, यही मॉडल नंबर हाल ही में MIIT सर्टिफिकेशन साइट पर भी लिस्ट हुआ था, जहां इसके 5जी सपोर्ट की जानकारी मिली थी। हालांकि, फिलहाल इस मॉडल नंबर के साथ कोई नाम नहीं जुड़ा है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि या तो यह Mi 10 Pro का अपग्रेड वर्ज़न होगा या फिर Xiaomi की Mi Mix सीरीज़ का नया हिस्सा होगा। नाम पर भले ही फिलहाल सस्पेंस बरकरार हो, लेकिन काफी संभावना है कि यह हाई-एंड स्पेसिफिकेशन के साथ एक फ्लैगशिप स्तर का स्मार्टफोन होगा।
 

यह अज्ञात Xiaomi फोन मॉडल नंबर M2007J1SC के साथ चीनी सर्टिफिकेशन साइट 3C पर 5जी सपोर्ट के साथ लिस्ट है। साथ ही इसमें 120 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ-साथ मैक्सिमम 20V/ 6A आउटपुट भी दिया गया है। फोन का चार्जर जो कि इस चार्जिंग स्पीड के साथ आएगा, उसका मॉडल नंबर MDY-12-ED होगा। हालांकि, लिस्टिंग में फिलहाल अन्य जानकारी का खुलासा नहीं हुआ है, वहीं न ही शाओमी ने इस संबंध में कोई जानकारी सार्वजनिक की है।

3सी लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले Fonearena द्वारा दी गई थी। वहीं Gadgets 360 ने स्वतंत्र रूप से इसकी जांच की है।

आपको बता दें, पिछले हफ्ते शाओमी का फोन इसी मॉडल नंबर के साथ चीनी सर्टिफिकेशन अथॉरिटी MIIT वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जहां इसके 5जी सपोर्ट की जानकारी मिली थी। फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5जी क्षमता शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन की ओर इशारा करते हैं, जो कि Mi 10 सीरीज़ या फिर Mi Mix सीरीज़ का हिस्सा हो सकता है।

पुरानी रिपोर्ट के आधार पर संभावना जताई जा रही है कि यह स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है।

आपको बता दें, इन दिनों कई चीनी टेक कंपनियों फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की ओर रूख कर रही हैं। हाल ही में iQoo ने अपनी 120 वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश की है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह 4,000 एमएएच की बैटरी को 15 मिनट में फुल चार्ज कर सकती है। वहीं, Oppo भी जल्द 125 वाट फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी पेश करेगी। अंत में रियलमी नेक्स्ट जनरेशन फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को 16 जुलाई को लॉन्च करेगी। माना जा रहा है कि कंपनी 120 वाट अल्ट्रा डार्ट फास्ट चार्जर पर काम कर रही है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Xiaomi 5G phone
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »