Xiaomi कथित तौर पर अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है, जो Mi CC10, Mi MIX 4, या फिर Mi 10 Pro+ हो सकता है। जाने-माने टिप्सटर के अनुसार, यह फोन मॉडल नंबर M2007J1SC के साथ चीनी सर्टिफिकेशन अथॉरिटी MIIT वेबसाइट पर लिस्ट हुआ है जो कि ऊपर दिए गए तीन फोन में से एक हो सकता है। इन स्मार्टफोन के नाम फिलहाल ऑफिशियल नहीं किए गए हैं। M2007J1SC की लिस्टिंग की बात करें, तो इसमें फोन 5जी सपोर्ट के साथ लिस्ट है हालांकि इसके अलावा अन्य किसी जानकारी का खुलासा नहीं होता है। वहीं, टिप्सटर ने अपने एक पुराने पोस्ट में यह जानकारी दी थी कि यह फोन चीन में अगस्त महीने में लॉन्च किया जा सकता है।
Digital Chat Station (अनुवाद) टिप्सटर के वीबो
पोस्ट के अनुसार, Xiaomi स्मार्टफोन मॉडल नंबर M2007J1SC के साथ MIIT वेबसाइट पर लिस्ट है, जिससे इसमें 5G और LTE सपोर्ट होने की जानकारी मिली है। यह मॉडल नंबर Mi CC10 का हो सकता है, या फिर Mi MIX 4 या फिर Mi 10 Pro+ भी हो सकता है। इस प्वाइंट पर कुछ भी निश्चित रूप से कहा नहीं जा सकता। संभावना तो यह भी है कि यह शाओमी का एक बिल्कुल ही अलग स्मार्टफोन हो, लेकिन ऐसा होने की उम्मीद थोड़ी कम है।
नए पोस्ट के साथ-साथ टिप्सटर ने अपने पुराने पोस्ट में यह भी उल्लेख किया है कि इस मॉडल नंबर वाला स्मार्टफोन अगस्त में लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, शाओमी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है और न ही मी सीसी10 और मी मिक्स 4 के बारे में कोई जानकारी दी है।
चीनी पब्लिकेशन CNMO ने एक अलग
रिपोर्ट साझा की है, जिससे लग रहा है कि Mi 10 Pro+ स्मार्टफोन के लिए विज्ञापन साझा किया गया है, जिसके साथ एक स्लोगन दिया गया है जो है - "व्यू ओव द वर्ल्ड" (अनुवाद)। इसमें यह भी बताया गया है कि फोन 65 वॉट फास्ट चार्जिंग, 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 100 मेगापिक्सल कैमरा, 12एक्स ज़ूम क्षमता और स्नैपड्रैगन 865 5जी प्रोसेसर से लैस होगा। हालांकि, अब स्नैपड्रैगन 865+ भी लॉन्च हो गया है, तो हो सकता है कि यह कथित स्मार्टफोन इससे लैस हो।