इस हफ्ते सोमवार को Xiaomi ने चीनी मार्केट में अपनी नई प्ले सीरीज़ से पर्दा उठाया था। Xiaomi Mi Play इस सीरीज़ का पहला हैंडसेट है। नई मी प्ले सीरीज़ में Xiaomi ने पहली बार वाटरड्रॉप नॉच डिज़ाइन का इस्तेमाल किया है। शाओमी मी प्ले में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर है और यह ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आता है। Xiaomi के अन्य लेटेस्ट स्मार्टफोन की तहत Xiaomi Mi Play में पिछले हिस्से पर डुअल कैमरा सेटअप है। लॉन्च के वक्त कंपनी ने सिर्फ 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज मॉडल के बारे में बताया था। हालांकि, अब इस फोन के 6 जीबी रैम से लैस दो वेरिएंट उतार दिए गए हैं। एक 64 जीबी स्टोरेज से लैस है और दूसरे में 128 जीबी स्टोरेज है।
Xiaomi Mi Play के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत
शाओमी मी प्ले के 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट की
कीमत 1,299 चीनी युआन (करीब 13,200 रुपये) है, जबकि 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,599 चीनी युआन (करीब 16,300 रुपये) में
बेचा जाएगा। 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्वाइलाइट रंग में उपलब्ध कराया गया है। वहीं, 128 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्वाइलाइट गोल्ड रंग में मिलेगा। याद रहे कि Xiaomi Mi Play के 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 1,099 चीनी युआन (करीब 11,000 रुपये) में
लॉन्च किया गया था। यह फोन ब्लैक, ड्रीम ब्लू और ट्वाइलाइट गोल्ड रंग में उपलब्ध है।
Xiaomi Mi Play 6 जीबी वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन
डुअल-सिम (नैनो) शाओमी मी प्ले आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 5.84 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए IMG GE8320 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। 6 जीबी रैम के साथ स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी।
Xiaomi Mi Play में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर एफ/2.2 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेंसर जुगलबंदी में काम करेगा। डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश दिया गया है। सेल्फी के लिए शाओमी मी प्ले में 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन 4जी वीओेएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट से लैस है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जियोमैगनेटिक और जायरोस्कोप जैसे सेंसर्स इस फोन का हिस्सा हैं। पिछले हिस्से पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन 3000 एमएएच की बैटरी से लैस है और इसका डाइमेंशन 147.76×71.89×7.8 मिलीमीटर है।