शाओमी मी नोट 2 को लेकर पिछले कई हफ्तों से लीक में खबरें सामने आ रही हैं। पिछले महीने इस स्मार्टफोन की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं थीं। अब एक नई रिपोर्ट में इस स्मार्टफोन के चीन की सर्टिफिकेशन अथॉरिटी 3सी से सर्टिफाइड होने का खुलासा हुआ है। इसका मतलब है कि शाओमी मी नोट 2 को
14 सितंबर को लॉन्च होने की खबरें सच साबित हो सकती हैं।प्लेफुल ड्रॉयड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाओमी मी नोट 2 को आधिकारिक तौर पर चीनी 3सी अथॉरिटी द्वारा सर्टिफिकेशन मिल गया है। अब इस स्मार्टफोन को देश में बेचने के लिए सिर्फ टीना सर्टिफिकेशन की जरूरत है।
पिछले लीक में शाओमी मी नोट 2 में एक डुअल-एज स्क्रीन (सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की तरह) और डुअल रियर कैमरा होने का पता चला था। इस फोन के फुल मेटल बॉडी में आने की उम्मीद है और इसमें 5.5 इंच ओलेड स्क्रीन हो सकता है।
इस स्मार्टफोन को 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज व 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट होने की उम्मीद है। इस फोन में एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3600 एमएएच की बैटररी, दो स्पीकर ग्रिल और फ्रंट में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जा सकता है।
64 जीबी वाले शाओमी मी नोट 2 की कीमत 2,499 (करीब 25,000 रुपये) और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 2,799 चीनी युआन (करीब 28,000 रुपये) होने की उम्मीद है।